IPL 2024 Playoffs Scenario: दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को म‍िला IPL प्लेऑफ का टिकट, जानें कैसे हुआ ऐसा, अब ये है ताजा समीकरण

IPL 2024 Playoffs: दिल्ली कैप‍िटल्स ने 14 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए अपने अंत‍िम लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा फायदा करवाया. इस मैच में दिल्ली ने लखनऊ के ख‍िलाफ जीत दर्ज की, जिससे राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ का टिकट मिल गया.

Advertisement
Rajasthan Royals qualify for IPL 2024 playoffs (Credit: Rajasthan Royals) Rajasthan Royals qualify for IPL 2024 playoffs (Credit: Rajasthan Royals)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

Rajasthan Royals qualify for IPL 2024 Playoffs: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 में 14 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया. द‍िल्ली ने IPL 2024 के इस आख‍िरी लीग मैच में 19 रनों से LSG को रौंदा. द‍िल्ली की इस जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें . गभग खत्म हो गईं, वहीं ऋषभ पंत एंड कंपनी की प्लेऑफ की रेस में आ गई है. वहीं खास बात यह रही कि दिल्ली की इस एक जीत से सबसे बड़ा राजस्थान रॉयल्स को हुआ. राजस्थान ने प्लेऑफ के ल‍िए क्वाल‍िफाई कर ल‍िया है. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में काफी दिनों से 16 अंकों पर रुकी थी. संजू सैमसन एंड कंपनी ने अपने पिछले तीनों मैच गंवाए थे, इस कारण वह आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वाल‍िफाई नहीं कर पा रही थी.

14 मई को हुए मुकाबले से अब राजस्थान रॉयल्स को बड़ा फायदा हुआ, क्योंकि दिल्ली की जीत और लखनऊ की हार से अब राजस्थान रॉयल्स ने क्ववाल‍िफाई कर लिया. वहीं प्वाइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ दिल्ली की टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ टीम की हार की दुआ करनी होगी.अपने अंतिम लीग गेम में हार के बाद, एलएसजी प्ले-ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है. दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स फिलहाल अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद दूसरे स्थान पर है, जो इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम रही. केकेआर के 13 मैचों में 19 अंक हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के 12 में से 16 अंक हैं. चूंकि 18 प्वाइंट्स होते ही कोई भी टीम शर्तिया आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती थी, इसी कारण कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालिफाई  किया था. 

राजस्थान ने प्लेऑफ के ल‍िए क्वालिफाई कर ल‍िया है

राजस्थान ने कैसे किया क्वालिफाई  

दरअसल, दिल्ली बनाम लखनऊ मैच के रिजल्ट का मतलब है कि इस सीजन में अब अधिकतम चार टीमें ही 16 या अधिक अंक हासिल कर सकती हैं, जिसमें दो कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स शामिल है. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद अन्य दो टीमें हैं. रॉयल्स को इस सीजन में दो और मैच खेलने हैं, दोनों मैच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में हैं, जो उनका दूसरा घरेलू मैदान है. लेकिन दोनों मैचों के रिजल्ट से राजस्थान पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आज (15 मई) राजस्थान का मुकाबला पंजाब से तो 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से है. 

राजस्थान के ल‍िए यह छठी बार और तीन सीजन में दूसरा अवसर है, जब वो आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है. आईपीएल 2022 में संजू सैमसन एंड कंपनी ने फाइनल में जगह बनाई थी.

Advertisement

टॉप दो टीमें क्वालिफायर-1 में खेलेंगी, जिसकी विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में खेलेंगी. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी. इस प्रकार क्वल‍िफायर-1 और क्वालिफायर-2 मैचों की विजेता 26 मई को फाइनल में खेलेगी. 

दिल्ली कैप‍िटल्स और लखनऊ के मैच में क्या हुआ? 

दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स के शानदार अर्धशतकों के साथ ही ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत  अपने अंतिम लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पर 19 रनों से जीत के साथ अपनी आईपीएल के प्ले-ऑफ की उम्मीदों को जीवित रखा है. 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 14 मई को हुए मुकाबले में पोरेल (33 गेंदों पर 58) और शाई होप (27 गेंदों पर 38) ने 49 गेंदों पर 92 रनों की पार्टनरश‍िप कर मेजबान टीम को विस्फोटक शुरुआत दी. ट्रिस्टन स्टब्स (25 गेंदों पर नाबाद 57) और ऋषभ पंत (33) और अक्षर पटेल (नाबाद 14) के साथ 47 और 50 रन जोड़कर दिल्ली कैप‍िटल्स को 4 विकेट पर 208 रन पर पहुंचा दिया. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement