IPL 2024 Costly players Performance: एक पुरानी कहावत है नाम बड़े और दर्शन छोटे..., और ये कहावत आईपीएल 2024 के 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर एक दम फिट बैठती है. कोलकाता नाइटराइडर्स, हैदराबाद सनराइजर्स और चेन्नई सुपर ने 'मिनी ऑक्शन' में तीन खिलाड़ी बड़े जतन से शामिल किए. नाम थे मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और डेरिल मिचेल.
पर आईपीएल में इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है. यहां ध्यान रहे कि हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो 'मिनी ऑक्शन' के बाद IPL 2024 की टीमों में शामिल हुए.
आईपीएल 2024 के लिए इस बार मिनी ऑक्शन दिसंबर 2023 में दुबई के कोका कोला एरिना में हुआ था. इसमें सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क रहे, उन्हें शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. जबकि उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए था.
यह भी पढ़ें: IPL में शाहरुख की टीम का जलवा... प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर, जानें बाकी टीमों का हाल
ऐसे में स्टार्क, कमिंस और डेरिल मिचेल की कीमत जोड़ दी जाए तो यह 59.25 करोड़ रुपए (करीब 60 करोड़ रुपए ) बैठती है. लेकिन ये अपनी कीमत के अनुसार प्रदर्शन कर न्याय नहीं कर पा रहे हैं.
1: मिचेल स्टार्क: आईपीएल हिस्ट्री के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं, सबसे बड़ी कीमत होने के कारण उन पर आईपीएल में एक्स्ट्रा प्रेशर दिख रहा है. आईपीएल में वो अपनी कीमत के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से खेलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन 3 मैचों में उनके खाते में केवल 2 ही विकेट हैं, इसमें उनका एवरेज 62.50 और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 11.36 है. ऐसे में वो कहीं से भी फिलहाल तो लय में नहीं दिख रहे हैं.
2: पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बेस प्राइज मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए था, लेकिन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.50 करोड़ रुपए की कीमत में शामिल किया. पर कमिंस का प्रदर्शन भी उनकी कीमत के अनुसार नहीं है. उन्होंने 3 मैचों में केवल 4 विकेट 23.75 के एवरेज से प्राप्त किए हैं. कंगारू कप्तान से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
3: डेरिल मिचेल: न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल बड़े फिनिशर माने जाते हैं, वह आईपीएल के 3 मैचों में 80 रन बना पाए हैं. उनसे चेन्नई बड़े प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. मिचेल ने गेंदबाजी कर एक विकेट जरूर झटका है.
यह भी पढ़ें: Who is Angkrish Raghuvanshi: कौन हैं 18 साल के अंगकृष रघुवंशी? कभी टीम इंडिया को बनाया वर्ल्ड चैम्पियन, अब IPL में खोला धागा... केवल 20 लाख में बिके थे
इन महंगे खिलाड़ियों का ऐसा है हाल
आईपीएल में कई खिलाड़ी पुरानी कीमत पर भी भी टीम में रिटेन किए गए हैं. वहीं कुछ ट्रेड भी हुए हैं. इनमें पंजाब किंग्स के सैम करन 18.50 शामिल हैं. वहीं आरसीबी ने कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से 17.50 करोड़ रुपये में ट्रेड किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी 17 करोड़ में रिटेन हुए हैं.
सैम करन: पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में सैम करन ने 4 मैचों में 91 रन 22.75 के एवरेज के साथ बनाए हैं, वहीं 4 मैचों में 4 विकेट भी झटके हैं. करन ने आईपीएल के पिछले सीजन में कुछ मैचों में पंजाब की कमान भी संभाली थी.
कैमरन ग्रीन: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 4 मैचों 15.75 के एवरेज से 63 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. जबकि कैमरन ने पिछले सीजन में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 16 मैचों में 452 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 50.22 भी कमाल का रहा.
केएल राहुल: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस सीजन में कप्तान केएल राहुल ने 3 मैचों में 93 रन बनाए हैं. राहुल से इस सीजन में बड़े प्रदर्शन की उम्मीद होगी, वो आईपीएल 2023 के पूरे सीजन को इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे. 1 मई 2023 को वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में इंजर्ड होकर बाहर हो गए थे.
Krishan Kumar