IPL 2024, KL Rahul and Ruturaj Gaikwad: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर भी BCCI ने ठोका भयंकर जुर्माना, हुआ इतने रुपये का नुकसान, अब आगे क्या?

आईपीएल 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से मात दी. इस मैच के बाद केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को बड़ा झटका लगा है. राहुल और ऋतुराज पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया.

Advertisement
KL Rahul and Ruturaj Gaikwad (@BCCI)KL Rahul and Ruturaj Gaikwad (@BCCI) KL Rahul and Ruturaj Gaikwad (@BCCI)KL Rahul and Ruturaj Gaikwad (@BCCI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-34 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में लखनऊ की जीत के हीरो कप्तान केएल राहुल रहे, जिन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेली. राहुल ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर 134 रनों की पार्टनरशिप की, जिसने मैच का रुख पलट दिया. यह मुकाबला शुक्रवार (19 अप्रैल) लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.

Advertisement

राहुल-ऋतुराज पर BCCI का एक्शन

हालांकि जीत के बाद लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल को बड़ा झटका लगा है. राहुल पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. राहुल के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा. आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स) का इस सीजन में यह पहला अपराध था, इसलिए राहुल-ऋतुराज पर 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

अगर दूसरी बार इस सीजन में सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर 24-24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही टीम के सदस्यों पर ₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, उसके तहत जुर्माना लगेगा. यदि तीसरी बार गलती हुई, तो दोनों कप्तानों पर एक-एक मैच का बैन लगाया जाएगा.

Advertisement

इन कप्तानों की भी कट चुकी फीस

राहुल-ऋतुराज से पहले हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और संजू सैमसन की भी मैच फीस कट चुकी है. हार्दिक पंड्या की टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की थी. ऐसे में हार्दिक पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था. उधर स्लो ओवर रेट की मार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 16 अप्रैल को पड़ी थी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के आईपीएल 2024 खेल के दौरान स्लोओवर रेट रखने की वजह से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) को कोलकाता नाइटराइडर्स के ख‍िलाफ 3 अप्रैल को हुए मैच में 106 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. चूंकि मौजूदा आईपीएल सीजन में द‍िल्ली ने दूसरी बार स्लोओवर रेट से गेंदबाजी की थी. इस वजह से ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा नुकसान हुआ था.

पंत पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI के अन्य सदस्यों पर (₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया था.  पंत ने इस सीजन आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का दूसरी बार उल्लंघन किया था. इससे पहले चेन्नई के ख‍िलाफ हुए मैच में भी पंत पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा था. 

10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मैच खेला गया था. उस मैच में गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया था. लेकिन मैच में स्लोओवर रेट की वजह से संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था. वहीं शुभमन गिल मौजूदा आईपीएल सीजन में ऐसे पहले कप्तान थे, जिन पर स्लोओवर रेट के तहत जुर्माना लगा था. गिल ने चेन्नई के ख‍िलाफ आईपीएल मैच में तय समय में पूरे ओवर नहीं किए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement