इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 35वें मुकाबले में आज (20 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक सात में से तीन मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद को छह में से चार मुकाबलों में जीत हासिल हुई. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
दिल्ली की प्लेइंग-11 में होगा ये बदलाव!
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में ओपनर डेविड वॉर्नर की वापसी हो सकती है. वॉर्नर इंजरी के चलते गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. वॉर्नर के खेलने की स्थिति में कैरेबियाई क्रिकेटर शाई होप को बाहर बैठना पड़ सकता है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की कॉम्बिनेशन में शायद ही कोई बदलाव हो.
DC vs SRH हेड टू हेड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद अब तक 23 मौकों पर एक-दूसरे से भिड़ चुकी है. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मुकाबले जीते हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैचों में जीत हासिल हुई. इससे पहले दोनों टीम जब आखिरी बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 रनों से मैच जीत लिया था.
देखा जाए तो सनराइजर्स की टीम में धुरंधर बल्लेबाजों की कमी नहीं है. ऐसे में कप्तान पंत को कोटला की घरेलू पिच पर अपने संसाधनों का चतुराई से इस्तेमाल करना होगा. सनराइजर्स के ट्रेविस हेड (235 रन) 39 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं. वहीं अभिषेक शर्मा ने भी अब तक 211 रन बना लिए हैं. दोनों पावरप्ले में आक्रामक प्रदर्शन करने को बेताब होंगे.
दोनों का स्ट्रइक रेट 199 और 197 रहा है, जो ईशांत शर्मा, खलील अहमद और मुकेश कुमार की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के लिए कड़ी चुनौती होगी. वहीं हेनरिक क्लासेन का भी स्ट्राइक रेट 199 के करीब रहा है और वह दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में से एक हैं. ये तीनों मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी को खतरनाक बनाते हैं.
हालांकि कुलदीप यादव के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के पास ट्रंपकार्ड है, जिनका इकॉनामी रेट छह के करीब है. स्पिन गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिए अक्षर पटेल के अलावा तीसरा विकल्प ट्रिस्टन स्टब्स हैं. पंत अगर टॉस जीतते हैं तो बल्लेबाजी चुन सकते हैं. सनराइजर्स की बल्लेबाजी जहां बेहतरीन रही है, वहीं उसके गेंदबाजों ने निराश किया है.
सिर्फ कप्तान पैट कमिंस (7.87) का इकोनॉमी रेट ही आठ से नीचे रहा है, जो टी20 क्रिकेट में अच्छा माना जाता है. जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए हैं. वहीं स्पिनर मयंक मार्कंडे और शाहबाज अहमद भी प्रभावित नहीं कर सके. अगर दिल्ली को लक्ष्य का पीछा करना है तो उसकी नजरें सनराइजर्स को कम स्कोर पर रोकने की होंगी.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद , शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक मार्कंडे
फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: ऋषभ पंत (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (उप-कप्तान), ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्करम, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मयंक मार्कंडे, पैट कमिंस.
aajtak.in