IPL 2023 CSK vs KKR Match Highlights: जीत की पटरी पर लौटी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स... इस सीजन में कोलकाता टीम ने चखा हार का स्वाद

IPL 2023 CSK vs KKR Match Highlights: आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच सोमवार (8 अप्रैल) को एकतरफा मुकाबला हुआ. अपने घरेलू मैदान पर मैच खेल रही चेन्नई टीम ने धांसू अंदाज में यह मुकाबला अपने नाम किया. इस सीजन में चेन्नई टीम की 5 मैचों में तीसरी जीत है. जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता टीम की ये इस सीजन में पहली हार है.

Advertisement
चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़. चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़.

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

IPL 2023 CSK vs KKR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पहली हार मिल ही गई. उसे यह करारी शिकस्त सोमवार (8 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ झेलनी पड़ी है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने मैच में केकेआर को 7 विकेट से हराया.

मैच में 138 रनों के टारगेट के जवाब में चेन्नई टीम ने 17.4 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली. जबकि शिवम दुबे ने 28, डेरेल मिचेल ने 25 और रचिन रवींद्र ने 15 रन बनाए. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 और सुनील नरेन ने 1 विकेट लिया.

Advertisement

कोलकाता को इस सीजन में मिली पहली हार

चेन्नई टीम यह मैच अपने नाम कर जीत की पटरी पर लौट आई है. चेन्नई टीम ने अब तक इस सीजन में 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं. दूसरी ओर श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता टीम ने यह इस सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है. उसने शुरुआती तीनों मैच जीते हैं.

इस मैच के लिए गायकवाड़ ने प्लेइंग-11 में कई सारे बदलाव किए थे. टीम में तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की वापसी नहीं हुई, जो चोटिल हैं. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और समीर रिज्वी की टीम में एंट्री हुई. चेन्नई टीम से दीपक चाहर को बाहर किया गया. जबकि कोलकाता की प्लेइंग-11 में कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोई बदलाव नहीं किया था.

चेन्नई की पारी का स्कोरकार्ड: (141/3, 17.4 ओवर)

Advertisement
बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रचिन रवींद्र 15 वैभव अरोड़ा 1-27
डेरेल मिचेल 25 सुनील नरेन 2-97
शिवम दुबे 28 वैभव अरोड़ा 3-135

जडेजा और तुषार के जाल में फंसी KKR टीम

मैच में कोलकाता टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. केकेआर ने मैच की पहली बॉल पर ही फिल साल्ट के रूप में विकेट गंवाया. इसके बाद टीम थोड़ी संभली, लेकिन मिडिल ऑर्डर में फिर मामला गड़बड़ा गया. लगातार गिरते विकेट के बाद केकेआर जरा भी संभल नहीं सकी और ये टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी.

टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34, सुनील नरेन ने 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 24 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. चेन्नई टीम के लिए स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 18 रन और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 33 रन देकर देकर बराबर 3-3 विकेट झटके. जबकि मुस्ताफिजुर रहमान को 2 और महीश तीक्ष्णा को 1 सफलता मिली.

कोलकाता की पारी का स्कोरकार्ड: (137/9, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फिल साल्ट 00 तुषार देशपांडे 1-00
रघुवंशी 24 रवींद्र जडेजा 2-56
सुनील नरेन 27 रवींद्र जडेजा 3-60
वेंकटेश अय्यर 3 रवींद्र जडेजा 4-64
रमनदीप 13 तीक्ष्णा 5-85
रिंकू सिंह 9 तुषार देशपांडे 6-112
आंद्रे रसेल 10 तुषार देशपांडे 7-127
श्रेयस अय्यर 34 मुस्ताफिजुर 8-135
मिचेल स्टार्क 00 मुस्ताफिजुर 9-136

KKR के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी

Advertisement

कोलकाता के खिलाफ हमेशा ही चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कल 32 मैच खेले गए, जिसमें से चेन्नई ने सबसे ज्यादा 20 मुकाबले जीते हैं. जबकि 11 में कोलकाता को जीत मिली. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा.

यदि पिछले 10 मैचों (मौजूदा मुकाबले से पहले) की बात करें, तो इसमें भी चेन्नई पूरी तरह भारी नजर आई. इस दौरान 10 में से 7 मैच धोनी की सेना ने जीते हैं. जबकि 3 में कोलकाता को सफलता मिली. आईपीएल 2023 सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए थे, जिसमें दोनों ने 1-1 मुकाबला जीता था.

चेन्नई Vs कोलकाता हेड-टु-हेड

कुल मैच: 32
चेन्नई जीता: 20
कोलकाता जीता: 11
बेनतीजा: 1

मैच में ये है चेन्नई-कोलकाता की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमनुल्लाह गुरबाज और शाकिब हुसैन.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, समीर रिज्वी, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्ताफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और महीश तीक्ष्णा.

इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे, मोईन अली, शेख राशीद, मिचेल सांतने, निशांत सिंधु.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement