इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने वाला है और सभी टीमें एक नई शुरुआत कर रही हैं. इसी कड़ी में सनराइज़र्स हैदराबाद को नया स्पॉन्सर मिला है. Cars24 आने वाले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी स्पॉन्सर होगी. यानी SRH की टी-शर्ट पर Cars24 लिखा होगा.
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, खास बात ये है कि इस कंपनी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का इनवेस्टमेंट है.
रिपोर्ट के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी इस कंपनी में इन्वेस्टर भी हैं और ब्रांड एंबेसडर भी हैं. साल 2020 में ही महेंद्र सिंह धोनी को बतौर ब्रांड एंबेसडर लॉन्च किया गया था. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जेके लक्ष्मी जर्सी स्पॉन्सर के रूप में जुड़ा हुआ था, लेकिन अब करार खत्म हो गया है.
गौरतलब है कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन फरवरी में ही होना है, 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में ये ऑक्शन हो सकता है. मार्च के आखिरी हफ्ते में आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत होनी है.
अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस बार टीम ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड़ में रिटेन किया गया है, जबकि अब्दुल समाद और उमरान मलिक को चार-चार करोड़ रुपये दिए गए हैं.
खास बात ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद के साथ टॉम मूडी बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट, मुथैया मुरलीधरन बतौर स्पिन कोच उपलब्ध हैं. इस बार ब्रायन लारा को बैटिंग कोच, डेन स्टेन को फास्ट बॉलिंग कोच और साइमन कैटिच को फील्डिंग कोच लाया गया है.
aajtak.in