IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन आने वाला है, इस बार कई बड़े खिलाड़ियों की बोली लगनी है. लेकिन टीम इंडिया के स्टार बॉलर रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक, अंडर-19 वर्ल्डकप में धमाल मचाने वाले टीम इंडिया के स्टार राजवर्धन हेंगरकर के लिए इस बार मारामारी जैसे हालात होंगे.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि राजवर्धन हेंगरकर के इस ऑक्शन में काफी बेहतरीन चांस हैं, क्योंकि वह बॉल को स्विंग करवा सकता है. राइट आर्म मीडियम पेसर होने की वजह से वह इनस्विंग करवा सकता है, इसके अलावा वह तेजी से रन भी बनाता है.
रवि अश्विन बोले कि ऑक्शन में हेंगरकर के लिए करीब 5-10 बिड जरूर लगेंगे, कौन-सी टीम उन्हें खरीदेगी ये मैं नहीं कह सकता हूं.
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह नीचे आकर रन बनाता है, ऐसे में बॉलिंग के साथ-साथ अगर ये बोनस में मिलता है तो टीमों को फायदा ही होगा. अश्विन ने साथ ही अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल की बात की और कहा कि वह शानदार बल्लेबाज है, ऐसे में टीमों की उनपर नज़र होगी.
आपको बता दें कि अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है, क्वार्टरफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मात दी है. राजवर्धन हेंगरकर ने अभी तक वर्ल्डकप में बेहतर प्रदर्शन किया है. राजवर्धन अभी तक पांच विकेट झटक चुके हैं, जबकि बल्लेबाजी में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया है.
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजवर्धन हेंगरकर ने सिर्फ 17 बॉल में 39 रन बटोर लिए थे. ऐसे में अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल का मेगा ऑक्शन एक बेहतरीन मौका हो सकता है.
aajtak.in