IPL 2022: इस सलामी बल्लेबाज को मिलेगी पंजाब किंग्स की कमान, जल्द होगा ऐलान

पंजाब किंग्स ने आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए अपना कप्तान लगभग चुन लिया है, पंजाब किंग्स अपनी टीम की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में देेने का पूरा मन बना चुका है.

Advertisement
Mayank Agarwal (PTI) Mayank Agarwal (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • मयंक को चुना जाएगा पंजाब का कप्तान
  • जल्द होगी औपचारिक घोषणा
  • शिखर धवन भी थे रेस में शामिल

भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) का कप्तान बनना तय है. भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य अग्रवाल उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने इस महीने के शुरू में हुई नीलामी से पहले अपनी टीम में बनाए रखा था. दूसरे खिलाड़ी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह थे. कप्तान को लेकर औपचारिक ऐलान जल्द किए जाने की संभावना है. इससे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी केएल राहुल के हाथो में थी. 

Advertisement

सूत्रों ने पीटीआई को बताया, 'पूरी संभावना है कि मयंक पंजाब टीम की कप्तानी करेंगे. इस बारे में इस सप्ताह के आखिर में घोषणा की जाएगी.' पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में सबसे अधिक पर्स एमाउंट के साथ नीलामी में उतरा था. पंजाब ने मेगा ऑक्शन में एक बेहतरी रणनीति के साथ मेगा ऑक्शन में उतरा था. पंजाब मेगा ऑक्शन में नीलामी की शुरुआत शिखर धवन को अपनी टीम में शामिल कर की. 

पंजाब किंग्स ने उसने मेगा ऑक्शन में शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, कैगिसो रबाडा, बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार और तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान को खरीदकर पैसे का अच्छा इस्तेमाल किया. पंजाब किंग्स की कप्तानी के लिए शिखर धवन का नाम भी आगे चल रहा था. धवन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं. पंजाब किंग्ल लगभग अब अपना मन मयंक अग्रवाल को लेकर बना चुका है. मयंक ने ही राहुल की गैरमौजूदगी में पंजाब टीम की कमान संभाली थी. 

Advertisement

सूत्रों ने कहा, 'धवन का टीम में स्वागत है और टीम की शुरू से उन पर निगाह थी. वह चैम्पियन बल्लेबाज हैं, लेकिन लगता है कि केएल राहुल के टीम से हटने के बाद से ही पंजाब मयंक को कप्तान बनाने का इच्छुक था.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement