भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा डोपिंग विवाद सामने आया है. उत्तराखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राजन कुमार डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं, जिसके बाद राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राजन कुमार के सैंपल में ड्रोस्टानोलोन (Drostanolone) और मेटेनोलोन (Metenolone) पाए गए. ये दोनों मांसपेशियों की ताकत और प्रदर्शन सुधारने के लिए इस्तेमाल होने वाले एनाबॉलिक स्टेरॉयड हैं. साथ ही सैंपल में क्लोमीफीन (Clomifene) भी पाया गया. क्लोमीफीन दवा का उपयोग पुरुष एथलीट टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने करने के लिए करते हैं. जांच रिपोर्ट पक्की होते ही नाडा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजन कुमार को निलंबित कर दिया.
राजन कुमार ने अपना आखिरी मुकाबला 8 दिसंबर 2025 को दिल्ली के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में खेला था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 वो उत्तराखंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेन वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर 8.34 की इकोनॉमी रेट से कुल 13 विकेट लिए थे, जिसमें एक शानदार चार विकेट हॉल भी शामिल रहा.
राजन कुमार का कैसा है रिकॉर्ड?
पूरे मामले में अभी तक राजन कुमार ने कोई बयान नहीं दिया है. यह साफ नहीं है कि वो बी-सैंपल टेस्ट कराने या फैसले को चुनौती देने की योजना बना रहे हैं या नहीं. राजन कुमार ने घरेलू क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. 26 टी20 मैचों में उन्होंने 21.31 की औसत से 32 विकेट झटके हैं. वही 9 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 24.85 के एवरेज से 14 विकेट दर्ज हैं.
यही नहीं राजन कुमार ने 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 35.87 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए हैं. राजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा भी रह चुके हैं. आईपीएल 2023 के लिए हुई नीलामी में उन्हें आरसीबी ने 70 लाख रुपये में खरीदा था. फिर 2024 के लिए भी उन्हें स्क्वाड में बरकरार रखा गया, हालांकि उन्होंने IPL डेब्यू अभी तक नहीं किया.
भारतीय क्रिकेट में डोपिंग मामले बहुत कम होते हैं. साल 2019 में पृथ्वी शॉ पर 8 महीने का बैन लगा था. पृथ्वी के सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ टर्बुटालाइन के अंश पाए गए थे. पृथ्वी ने बताया था कि टर्बुटालाइन उनके शरीर में कफ सिरप के जरिए पहुंचा था. वहीं साल 2020 में महिला क्रिकेटर अंशुला राव डोप टेस्ट फेल होने पर निलंबित की गई थीं. अब राजन कुमार का मामला चर्चा का विषय बन चुका है और इसे डोपिंग की गंभीरता के रूप में देखा जा रहा है.
नाडा की ताजा डोप टेस्ट में फेल एथलीट्स की पूरी सूची देखें-
एस धनलक्ष्मी (एथलेटिक्स – 100 मीटर)
तमिलनाडु की भारतीय स्प्रिंटर एस धनलक्ष्मी, जिन्होंने पिछले साल अगस्त में नेशनल्स में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में 11.06 सेकंड का अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय दर्ज किया था, अपने करियर में दूसरी बार डोप टेस्ट में फेल पाई गई हैं. दूसरे उल्लंघन के चलते अब उन पर आठ साल का प्रतिबंध लगेगा. उनकी ताज़ा जांच में ड्रोस्टानोलोन के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है.
नॉन्गमाइथेम रतनबाला देवी (फुटबॉलर)
2017 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से भारतीय महिला टीम की नियमित सदस्य रहीं मिडफील्डर रतनबाला देवी को डोपिंग में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है. भारत के लिए उन्होंने 48 मैच खेले, 13 अंतरराष्ट्रीय गोल किए और सात असिस्ट दर्ज किए. इंडियन विमेंस लीग में उन्होंने तीन सीजन में 32 मैचों में 15 गोल किए और खिताब की दावेदार टीमों का हिस्सा रहीं। दूसरी बार प्रतिकूल जांच रिपोर्ट आने के बाद उन पर लंबा प्रतिबंध तय हुआ.
गौरव पटेल (जैवलिन थ्रोअर)
जूनियर जैवलिन थ्रोअर गौरव पटेल, जो प्रतिबंध से पहले भारत की उभरती प्रतिभाओं में गिने जाते थे, डोप टेस्ट में फेल पाए जाने के बाद अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं. जांच में नॉरएंड्रोस्टेरोन के उपयोग की पुष्टि हुई. उन्होंने दो नेशनल जूनियर चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया- 2024 में पांचवां और 2025 में सातवां स्थान. 2025 फेडरेशन कप U20 क्वालिफायर में 71.42 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ वे उस सीजन में भारतीय U20 थ्रोअर्स में तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन पॉजिटिव सैंपल के बाद तुरंत अयोग्य घोषित कर दिए गए.
खुशबू कुमारी (वेटलिफ्टर)
वेटलिफ्टर खुशबू कुमारी भी नाडा की ताज़ा सूची में पॉजिटिव पाई गई हैं और उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है. उनकी जांच में लिगैंड्रोल पाया गया. उल्लंघन से पहले उन्होंने 2025 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था, 59 किग्रा वर्ग में 118 किग्रा क्लीन एंड जर्क और 96 किग्रा स्नैच का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और 2025 सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया था- जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर पोडियम की दावेदार मानी जा रही थीं.
अचलवीर करवासरा (बॉक्सर)
80 किग्रा एमेच्योर सर्किट में मुकाबला करने वाले बॉक्सर अचलवीर करवासरा भी डोप टेस्ट में फेल हुए हैं. जांच में मेटान्डिएनोन की पुष्टि हुई. इससे पहले वे तीन एलीट मेन्स नेशनल चैम्पियनशिप में खेले थे, 2024 और 2025 में दो बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे, 2025 में हरियाणा स्टेट गोल्ड जीता, और मान्यता प्राप्त घरेलू प्रतियोगिताओं में उनका रिकॉर्ड 18 जीत और 6 हार का रहा.
सिद्धांत शर्मा (पोलो खिलाड़ी)
पोलो खिलाड़ी सिद्धांत शर्मा भी कोकीन पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थायी निलंबन झेलेंगे. दो-गोल हैंडीकैप प्रोफेशनल सिद्धांत ने 2025 में 27 प्रतिस्पर्धी मैच खेले, जयपुर पोलो सीजन 2025 के फाइनलिस्ट रहे, उसी वर्ष 10-गोल इंडियन ओपन में हिस्सा लिया और तीन हाई-हैंडीकैप सेमीफाइनल में अपने क्लब का प्रतिनिधित्व किया.
aajtak.in