वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. तीसरे वनडे में विराट बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए थे. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में कुल 26 रन (8, 18, 0) ही बनाए. विराट के इस सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन से उनके फैंस खासे निराश हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट विराट के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं नजर आ रहा है. इस बात का खुलासा खुद कप्तान रोहित शर्मा ने किया.
विराट को क्या हुआ?
सीरीज के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब किसी ने विराट कोहली को लेकर सवाल किया और कहा कि क्या आपको लगता है विराट को कॉन्फिडेंस देने की जरूरत है... इस बात पर रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'विराट को कॉन्फिडेंस की जरूरत है..? क्या बात कर रहे हो यार.'
विराट कोहली तीनों वनडे मुकाबलों में जल्दबाजी में अपना विकेट गंवा बैठे. दक्षिण अफ्रीका में कोहली ने हाफ सेंचुरी स्कोर की थी, लेकिन वह उन पारियों को शतक में नहीं तब्दील कर पाए थे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट की फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'यह एक अलग बात है कि वह शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 3 मुकाबलों में 2 बार हाफ सेंचुरी स्कोर की है ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि उनके साथ कुछ भी गलत है. टीम मैनेजमेंट को इसे लेकर कोई चिंता नहीं है.'
पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों मुकाबलों में जल्दबाजी में अपना विकेट गंवा बैठे और वहीं दक्षिण अफ्रीका में अच्छी शुरुआत के बाद स्पिनर्स के सामने वह थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. तीसरे वनडे में विराट कोहली लेग साइड की गेंद पर अपना बल्ला अड़ा बैठे और विकेटकीपर शाई होप के हाथो कैच आउट हो गए.
aajtak.in