IND vs WI: 'बापू बढू सारू छे', अक्षर पटेल की पारी देख रोहित शर्मा ने किया मजेदार कमेंट

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हरा दिया है. टीम की जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे जिन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. इस यादगार इनिंग्स के लिए अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच जिताऊ पारी के बाद अक्षर की खूब तारीफ हो रही है. रोहित शर्मा ने भी अक्षर के नाम एक मजेदार ट्वीट किया.

Advertisement
Axar Patel Axar Patel

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • अक्षर पटेल ने दूसरे वनडे में किया था कमाल
  • कप्तान रोहित शर्मा ने किया मजेदार ट्वीट

टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने रविवार को विंडीज के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेल डाली. अक्षर के इस पारी की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम को दो विकेट से मात देकर वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली. सीरीज का तीसरा एवं आखिरी वनडे मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा.

Advertisement

मैच जिताऊ पारी के बाद अक्षर पटेल की जमकर तारीफ हो रही है और वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर की तारीफ में गुजराती भाषा में स्पेशल ट्वीट किया. रोहित ने लिखा, 'वाह. कल रात टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन था. बापू बढू सारू छे.' गौरतलब है कि अक्षर पटेल को भारतीय प्लेयर्स बापू के नाम से बुलाते हैं.

अक्षर ने जवाब दिया, 'बढू सारू छे रोहित भाई. धन्यवाद... चीयर्स.'

रोहित की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कर रहे शिखर धवन ने भी अक्षर की जमकर तारीफ की. धवन ने कहा, 'अक्षर ने जिस तरह से खेला वह अद्भुत था. हमारा घरेलू और आईपीएल क्रिकेट हमें तैयार रखता है क्योंकि हम क्राउड के सामने खेलते है. जैसा कि अक्षर ने कहा उसने आईपीएल में कई बार ऐसा किया है. यह एक बड़ा मंच लाता है.'

Advertisement

अक्षर ने आईपीएल को दिया क्रेडिट

अक्षर ने कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से प्राप्त अनुभव का उपयोग किया. अक्षर  दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं इस सीजन पांचवें स्थान पर रहा थी. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद 28 वर्षीय अक्षर ने कहा, 'यह बहुत खास है. यह एक महत्वपूर्ण समय पर आया और टीम को सीरीज जीतने में भी मदद मिली.'

विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने भी अर्धशतक बनाए लेकिन अक्षर की पारी सबपर भारी पड़ गई. 39वें ओवर में अक्षर जब बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत को 105 रनों की जरूरत थी और उसके पांच विकेट गिर चुके थे. ऐसे में अक्षर ने दीपक हुड्डा के साथ 33 गेंदों में 51 रन जोड़कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल दिया. बाद में अक्षर ने पचासवें ओवर में काइल मेयर्स की गेंद पर छक्का जड़कर भारतीय टीम को जीत दिला दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement