IND vs WI, Prasidh Krishna: 'लंबे समय से भारत के लिए ऐसा स्पेल नहीं देखा', कप्तान रोहित से ये तारीफ सुन गदगद प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 44 रनों से जीत दर्ज कर 3 मुकाबलों की सीरीज अपने नाम कर ली है. दूसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.

Advertisement
Prasidh Krishna (PTI) Prasidh Krishna (PTI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • प्रसिद्ध ने 12 रन देकर 4 विकेट झटके
  • जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 44 रनों से मिली जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा से तारीफ सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. प्रसिद्ध ने मैच के बाद कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि वह (रोहित) लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. उनसे तारीफ सुनकर मैं बहुत खुश हूं.'

Advertisement

रोहित काफी प्रभावित दिखे

उन्होंने 9 ओवरो में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिससे रोहित काफी प्रभावित दिखे. रोहित ने मैच के बाद में कहा, 'मैंने लंबे समय से भारत के लिए ऐसा स्पेल नहीं देखा. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.' प्रसिद्ध ने कहा कि वह लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए मेहनत कर रहे थे जिसका फल मिल रहा है. उन्होंने कहा, 'निजी तौर पर मैं काफी मेहनत कर रहा था. मुझे खुशी है कि वह मेहनत रंग लाई. मैंने एक साल पहले भारत के लिए पदार्पण किया था और मेरा लक्ष्य लगातार अच्छा प्रदर्शन करना था.'

'... हम एक-दूसरे से सीख रहे हैं'

उन्होंने कहा, 'हम सभी मिलकर एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. हमें पता है कि हमारे पास उम्दा गेंदबाज हैं और हम एक-दूसरे से सीख रहे हैं. इसमें कुछ खास नहीं है.' प्रसिद्ध ने कहा कि अहमदाबाद की विकेट गेंदबाजों की मददगार है. उन्होंने कहा, 'इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है. सही लेंथ से गेंदबाजी करने से सफलता मिली. हमारा शुरुआती लक्ष्य किफायती गेंदबाजी करके दबाव बनाना था जिससे विकेट भी मिलते गए.'

Advertisement

उन्होंने सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की जिन्होंने 64 रन बनाए. उन्होंने कहा, 'उसकी पारी की टाइमिंग अहम थी क्योंकि हम शुरुआती विकेट गंवा चुके थे. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में सूर्यकुमार की पारी बहुत खास थी.' भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 11 फरवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement