IND vs SL, U19 Asia Cup Semi Final: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से है. दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में भारत को जीत के लिए 139 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने 12 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. बारिश के चलते मैच को 20-20 ओवरों का कर दिया गया है.
आयुष म्हात्रे की अगुवाई में भारतीय टीम अब खिताबी मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी. फाइनल 21 दिसंबर (रविवार) को दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में ही खेला जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया.
विहान-जॉर्ज बल्ले से चमके
चेज में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान आयुष म्हात्रे (7 रन) और इनफॉर्म बल्लेबाज वैभव सूर्यवशी (9 रन) बल्ले से कमाल नहीं कर पाए. दोनों ही बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज रसिथ निमसारा ने चलता किया. 25 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद विहान मल्होत्रा और एरॉन जॉर्ज ने भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. जॉर्ज 58 (49 गेंद, 4 चौके, एक सिक्स) और मल्होत्रा 61 रनों (45 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) पर नाबाद रहे.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 138 रन बनाए. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डुलनिथ सिगेरा सिर्फ 1 रनों के निजी स्कोर पर खब्बू तेज गेंदबाज किशन कुमार सिंह का शिकार बने. फिर दीपेश देवेंद्रन ने दूसरे ओपनर विरन चामुदिथा (19 रन) को पवेलियन भेज दिया. कविजा गमागे (2 रन) को वेदांत त्रिवेदी ने रन आउट कर दिया, जिससे श्रीलंका का स्कोर 28/3 हो गया.
यहां से कप्तान विमथ दिनसारा और चामिका हीनातिगाला ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर श्रीलंकाई टीम को संभाला. कनिष्क चौहान ने दिनसारा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा, जिन्होंने 4 चौके की मदद से 29 बॉल पर 32 रन बनाए. फिर कनिष्क ने किथमा विथानापथिराना (7 रन) को क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज आधम हिल्मी सिर्फ 1 रनों के स्कोर पर खिलान पटेल का शिकार बने.
इसके बाद चामिका हीनातिगाला और सेथमिका सेनेविरत्ने ने सातवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े, जिसने श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हीनातिगाला ने तीन चौके की मदद से 38 बॉल पर 42 रन बनाए. वहीं सेनेविरत्ने ने 2 चौके और एक सिक्स की मदद से 22 बॉल पर 30 रनों का योगदान दिया. हीनातिगाला और सेनेविरत्न के विकेट हेनिल पटेल ने झटके.
भारतीय टीम अब तक अजेय
भारतीय टीम ने अपने तीनों ग्रुप मुकाबले जीते थे. अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को 234 रनों से पराजित किया था. उस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रनों की तूफानी पारी खेली थी. फिर भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया. अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 315 रनों से रौंद दिया था.
सेमीफाइनल में भारत की प्लेइंग-11: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन और किशन कुमार सिंह
सेमीफाइनल में श्रीलंका की प्लेइंग-11: सनुजा निंदुवारा, विरन चामुदिथा, किथमा विथानापथिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (कप्तान), चामिका हीनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, आधम हिल्मी (विकेटकीपर), रसिथ निमसारा, सेथमिका सेनेविरत्ने, विग्नेशवरन आकाश.
भारतीय टीम के ग्रुप मुकाबले
12 दिसंबर: बनाम यूएई, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई, (भारत की 234 रनों से जीत)
14 दिसंबर: बनाम पाकिस्तान, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई (भारत ने 90 रनों से मैच जीत)
16 दिसंबर: बनाम मलेशिया, द सेवन्स, दुबई (भारत की 315 रनों से जीत)
नॉकआउट मैचों का पूरा शेड्यूल
19 दिसंबर: पहला सेमीफाइनल- भारत की 8 विकेट से जीत, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई
19 दिसंबर: दूसरा सेमीफाइनल- पाकिस्तान की 8 विकेट से जीत, द सेवन्स, दुबई
21 दिसंबर: फाइनल, भारत vs पाकिस्तान, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई
aajtak.in