श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों की बजाय युवा टीम को मौका दिया गया है. इस टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं दी गई है. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उनके लिए रास्ते अभी बंद नहीं किए हैं, लेकिन यहां से इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी काफी मुश्किल दिख रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
'सेलेक्टर्स का यह फैसला समझ में नहीं आया'
अजय जडेजा के मुताबिक उन्हें सेलेक्टर्स का यह फैसला समझ में नहीं आया. जडेजा ने कहा, 'यह दुख की बात है, अगर यह एक साल पहले या 6 महीने पहले जब टीम इंडिया जीत रही थी तब फैसला लिया गया होता तब मैं भी इसका समर्थन करता. लेकिन अब एक लंबे अंतराल के बाद हारने का बाद आप सिर्फ इन्हीं दोनों खिलाड़ियों को टार्गेट कर रहे तो यह मेरे हिसाब से बेहतरी टीम बिल्डिंग की रणनीति नहीं है.'
टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला 4 मार्च से मोहाली में खेलना है. अजय जडेजा ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का पक्ष लेते हुए कहा, 'पुजारा ने पर्याप्त रन बनाए थे, रहाणे ने भी ठीक प्रदर्शन किया था, और वह उसे जारी रख रहे थे. अब जब घरेलू कंडीशन पर टेस्ट मुकाबले खेलने हैं तब आपने उनको बाय-बाय बोल दिया. मुझे नहीं पता कि यह हमेशा के लिए था या सिर्फ अभी के लिए.'
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं, इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के साथ तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ युवा टीम के साथ उतरेगी. रोहित शर्मा के नेतृत्व में पहली बार टीम इंडिया सफेद कपड़ों में मैदान में उतरेगी.
aajtak.in