India vs Sri Lanka 2nd T20 Match Highlights: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल का जलवा... दूसरा मैच जीतकर श्रीलंका को टी20 सीरीज में रौंदा

India vs Sri Lanka 2nd T20 Match Highlights: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पल्लेकेल में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हराया था.

Advertisement
श्रीलंका के खिलाफ यशस्वी जायसवाल. श्रीलंका के खिलाफ यशस्वी जायसवाल.

aajtak.in

  • पल्लेकेल,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

India vs Sri Lanka 2nd T20 Match Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर धमाल कर दिया है. रविवार (28 जुलाई) को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हराया था. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा.

Advertisement

पल्लेकेल में खेले गए दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 162 रनों का टारगेट दिया था. भारतीय टीम ने 3 गेंद पर 6 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई. ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम के कारण भारत का टारगेट 8 ओवर में 78 रन कर दिया गया है. इसके बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 6.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों पर 30 रन जमाए. इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके जड़े. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रन और हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाए. इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके. श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और वानिंदु हसारंगा ने 1-1 विकेट लिया.

Advertisement

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (81/3, 6.3 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेटपतन
संजू सैमसन क्लीन बोल्ड महीश तीक्ष्णा 0 1-12
सूर्यकुमार यादव कैच- दासुन शनाका मथीशा पथिराना 26 2-51
यशस्वी जायसवाल कैच- दासुन शनाका वानिंदु हसारंगा 30 3-65

बिश्नोई और पंड्या की गेंदबाजी से श्रीलंका ढेर

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए. टीम के लिए कुसल परेरा ने 34 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. जबकि पथुम निसंका ने 32 और कामिंदु मेंडिस ने 26 रन बनाए. एक समय 15 ओवर में 130 रनों पर 2 विकेट थे, तब श्रीलंकाई टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी. 

मगर स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में कामिंदु और परेरा को शिकार बनाकर टीम की वापसी कराई. इसके बाद ठीक अगले ओवर में स्पिनर रवि बिश्नोई ने दासुन शनाका और वानिंदु हसारंगा को जीरो पर आउट कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला. ओवरऑल बिश्नोई ने 3 विकेट झटके. जबकि पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलता मिली.

 श्रीलंका टीम का स्कोरकार्ड: (161/9, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेटपतन
कुसल मेंडिस कैच- रवि बिश्नोई अर्शदीप सिंह 10 1-26
पथुम निसंका LBW आउट रवि बिश्नोई 32 2-80
कामिंदु मेंडिस कैच- रिंकू सिंह हार्दिक पंड्या 26 3-130
कुसल परेरा कैच- रिंकू सिंह हार्दिक पंड्या 53 4-139
दासुन शनाका बोल्ड रवि बिश्नोई 0 5-140
वानिंदु हसारंगा क्लीन बोल्ड रवि बिश्नोई 0 6-140
चरिथ असलंका कैच- संजू सैमसन अर्शदीप सिंह 14 7-151
महीश तीक्ष्णा क्लीन बोल्ड अक्षर पटेल 2 8-154
रमेश मेंडिस स्टंपिंग- ऋषभ पंत अक्षर पटेल 12 9-161

शुभमन गिल बाहर, संजू को मिला मौका

Advertisement

इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में सूर्या ने एक बदलाव किया था. उपकप्तान और ओपनर शुभमन गिल को बाहर किया. वो चोटिल हैं. उनकी पीठ में ऐंठन की शिकायत है. गिल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिला. श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने भी एक बदलाव किया. दिलशान मधुशंका की जगह रमेश मेंडिस को एंट्री दी थी.

श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. बता दें कि भारत और श्रीलका के बीच अब तक 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 21 मैचों में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका 9 मुकाबलों में विजयी हुआ. एक मैच बेनतीजा रहा.

भारत-श्रीलंका हेड टू हेड

कुल टी20 मैच: 31
भारत जीता: 21
श्रीलंका 9
बेनतीजा: 1

श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में रिकॉर्ड

टी20 मैच: 10
भारत जीता: 7
श्रीलंका 3  

भारत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड

टी20 मैच: 17
भारत जीता: 13
श्रीलंका जीता: 3
बेनतीजा: 1

मैच में भारत-श्रीलंका की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement