IND vs SA 1st T20 Playing 11: ओपनर, नंबर 3 और विकेटकीपर पर सस्पेंस... अफ्रीका के ख‍िलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Team India playing 11 vs South Africa: दक्ष‍िण अफ्रीका और भारत के बीच आज (10 दिसंबर) तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच है. इस मैच में प्लेइंग 11 भारत को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव कई बदलाव कर सकते हैं. विकेटकीपर, ओपनर्स को लेकर सूर्या को मंथन करना होगा.

Advertisement
डरबन में टीम इंडिया का पहला टी20 मैच साउथ अफ्रीका से होगा (FILE/ GETTY) डरबन में टीम इंडिया का पहला टी20 मैच साउथ अफ्रीका से होगा (FILE/ GETTY)

aajtak.in

  • डरबन ,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

Indian Cricket Team Plyaing 11 against South Africa: भारत और दक्ष‍िण अफ्रीका के बीच आज (10 द‍िसंबर) को 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच है. यह मैच डरबन के ऐत‍िहास‍िक किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. यह वही मैदान है, जहां युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ख‍िलाफ 6 छक्के जड़े थे. 

भारतीय टीम बुधवार को डरबन पहुंची थी. शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा भी अब टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. ये दोनों ही ख‍िलाड़ी हाल में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ हुई घरेलू टी20 सीरीज में नहीं खेले थे, लेकिन अब अफ्रीका के ख‍िलाफ पहले मैच में इन दोनों का खेलना तय माना जा रहा है. 

Advertisement

शुभमन गिल के आने के बाद टीम इंडिया की सबसे बड़ी माथापच्ची ओपन‍िंग को लेकर होगी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में ओपन‍िंग ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने की थी. ग‍िल का खेलना तय है, ऐसे में उनका ओपन‍िंग पार्टनर कौन होगा यह बड़ा सवाल है. 

जायसवाल ने हाल में कंगारू टीम के ख‍िलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 27 से ज्यादा के एवरेज से 138 रन बनाए थे. वहीं गायकवाड़ ने 55 के एवरेज से 223 रन बनाए. खास बात यह रही कि गायकवाड़ ने तो अपना टी20 शतक भी हाल‍िया सीरीज में जड़ा था. 

यशस्वी, गिल, गायकवाड़ में कौन करेगा ओपन 

वैसे तो गायकवाड़ का जिस तरह का फॉर्म रहा है, उस हिसाब से उनको पहले मैच में बाहर बैठाना बहुत मुश्क‍िल होगा. लेकिन यशस्वी जायसवाल के साथ एक ही चीज प्लस में जा रही है कि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में लेफ्टी-राइटी के कॉम्ब‍िनेशन के साथ अगर टीम इंडिया गई तो जायसवाल की एंट्री हो सकती है. शुभमन‍ ग‍िल का खेलना तय माना रहा है. 

Advertisement

शुभमन गिल VS ऋतुराज गायकवाड़ में तगड़ा कंपटीशन 

ऋतुराज गायकवाड़ अब तक 4 वनडे 26.50 के एवरेज से 106 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जहां उनके बल्ले से 140.05 के स्ट्राइक रेट और 35.71 के एवरेज से 500  रन आए हैं. गायकवाड़ ने टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर वो टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. 

वहीं  गिल ने वनडे वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए. लेकिन, अब गायकवाड़ ऐसे ख‍िलाड़ी हैं, जो अफ्रीका में खेलना डिजर्व करते हैं. 

हाल ही में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा था कि गायकवाड़ को अगले साल टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए शुभमन गिल से तगड़ा कम्पटीशन झेलना पड़ सकता है. 

ईशान और ज‍ितेश में कौन होगा कीपर? 

टी20 सीरीज में टीम इंडिया की विकेट के पीछे कमान कौन संभालेगा, यानी विकेटकीपर कौन होगा. इसके लेकर भी कप्तान सूर्या को मंथन करना होगा. ईशान किशन ने हाल‍िया संपन्न टी20 के 3 मैचों में 110 रन बनाए. वहीं ओवरऑल टी20 में उन्होंने 32 मैचों में 25.67 के एवरेज से 796 रन बनाए थे. वहीं जितेश शर्मा को भी टीम इंडिया ने हाल में रायपुर और बेंगलुरु के मैच में मौका दिया, जहां उन्होंने 35 और 24 रन बनाए.

Advertisement

कैसा रहेगा टीम इंडिया का बल्लेबाजी ऑर्डर? 

चूंकि ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ आख‍िरी दो मैचों में ईशान किशन नहीं खेले थे, ऐसे में गायवाड़ और जायसवाल के बाद नंबर 3 पर खेलने श्रेयस अय्यर उतरे थे. लेकिन शुरुआती तीन मैचों में ईशान किशन नंबर 3 पर खेलने उतरे. अगर ईशान खेलते हैं तो श्रेयस नंबर पर पर खेलेंगे. उसके बाद सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा रहेंगे. 

रव‍ि ब‍िश्नोई 

ये होंगे टीम इंडिया के गेंदबाज, क्या नंबर 1 बिश्नोई खेलेंगे?  

टीम इंडिया की गेंदबाजी कुलदीप यादव, अर्शदीप सिह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार के हाथों में होगी. वहीं रवींद्र जडेजा स्प‍िन का व‍िकल्प रहेंगे. चूंकि रव‍ि बिश्ननोई अब नए नंबर 1 टी20 गेंदबाज हैं, लेकिन कुलदीप और जडेजा की मौजूदगी में उनका खेलना मुश्क‍िल है. टी20 सीरीज में रव‍ि ब‍िश्नोई पांच मैचों में 9 व‍िकेट लेकर रव‍ि 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे थे. 

लुंगी एनग‍िडी हुए मैच से बाहर 

लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए. वो टीम इंडिया के ख‍िलाफ आगे खेलेंगे या नही, इस पर फैसला महीने के अंत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले किया जाएगा. लुंगी की जगह ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है. तैंतीस साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 फॉर्मेट में ही खेला था, उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट लिए हैं. उनके नाम 8 वनडे में 6 और 1 टेस्ट में 6 व‍िकेट हैं. 

Advertisement

ये हो सकती है पहले मैच के लिए प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

भारत के ख‍िलाफ दक्षिण अफ्रीका की T20I टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीटजके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा T20I), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स. 

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका दौरे 2023-2024 का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार)

10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे 
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे 
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे 
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे 
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे 
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement