आईपीएल 2011 का सीजन भी इससे अछूता नहीं था, जिसमें पॉल वल्थाटी ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था....अब इस टीम का नाम पंजाब किंग्स है..वल्थाटी ने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 14 मैचों में 35.61 के एवरेज से 463 रन बनाए थे.