Ind Vs Sa, 2nd ODI: ‘पता नहीं लगा...’, पंत थे कन्फ्यूज़, राहुल ने मानी ‘लॉर्ड’ की बात और मिल गया विकेट

शार्दुल ठाकुर जब बॉलिंग कर रहे थे तब बॉल सीधा क्विंटन डी कॉक के पैड पर जाकर लगी और इस पर शार्दुल ने अपील कर दी. इसके बाद जब रिव्यू लिया गया, तब टीम इंडिया को सफलता मिल गई.

Advertisement
Shardul Thakur, KL Rahul Shardul Thakur, KL Rahul

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे
  • शार्दुल ठाकुर ने दिलवाई टीम इंडिया को सफलता

Ind Vs Sa, 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. टीम इंडिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन बॉलिंग के दौरान टीम इंडिया बैकफुट पर नज़र आई. अफ्रीका का पहला विकेट 22वें ओवर में जाकर गिरा, वो भी काफी कन्फ्यूज़न के बीच ये मिल पाया.

दरअसल, शार्दुल ठाकुर जब बॉलिंग कर रहे थे तब बॉल सीधा क्विंटन डी कॉक के पैड पर जाकर लगी और इस पर शार्दुल ने अपील कर दी. कप्तान केएल राहुल ने तुरंत ऋषभ पंत से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरे को यहां से पता नहीं लग पाया, क्योंकि क्लियर नहीं दिखा. 

Advertisement


हालांकि, शार्दुल ठाकुर बार-बार रिव्यू लेने की मांग करते रहे और केएल राहुल ने उनकी बात मान ली. जब थर्ड अंपायर का फैसला आया तो वो टीम इंडिया के पक्ष में आया. खतरनाक दिख रहे क्विंटन डी कॉक आउट हुए और टीम इंडिया को मैच में पहली सफलता मिली. 

DRS


इस मैच में क्विंटन डी कॉक ने 78 रनों की पारी खेली, इसमें सात चौके और 3 छक्के शामिल थे. क्विंटन डी कॉक ने 118.18 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. टीम इंडिया को दूसरे मैच में पहली सफलता 132 के स्कोर पर जाकर मिली.  

आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस दौरे पर डीआरएस काफी सुर्खियों में रहा है. टेस्ट सीरीज़ के दौरान तीनों ही मैच में डीआरएस के किसी ने किसी फैसले पर विवाद हुआ, कई बार विवाद इतना बड़ा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों में तीखी बहस भी हुई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement