Ind Vs Sa: ईशांत की छुट्टी, धवन की वापसी? बदलाव लेकर आएगा टीम इंडिया का अफ्रीका दौरा

भारतीय टीम इस महीने के आखिर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. टीम इंडिया में इस दौरान कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement
Ishant Sharma (File) Ishant Sharma (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • दिसंबर आखिर में साउथ अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया
  • टेस्ट टीम में ईशांत शर्मा की जगह पर होगा मंथन

Ind Vs Sa: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भारत को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से ये दौरा कुछ टल जरूर गया है, लेकिन भारत का जाना तय है. टीम इंडिया के लिए ये दौरा काफी मायनों में अहम होने वाला है, क्योंकि चयनकर्ताओं ने अब भविष्य की तैयारी शुरू कर दी है. 

Advertisement

भारतीय टीम के सीनियर बॉलर ईशांत शर्मा की जगह पर भी अब मंथन होना शुरू हो गया है. ईशांत शर्मा के नाम 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट हैं, लेकिन लगातार चोट और खराब फॉर्म के कारण उनके चयन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि ईशांत के कारण मोहम्मद सिराज को बाहर बैठाना पड़ रहा है, जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. 

ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ईशांत शर्मा को चुना जाता है या नहीं, ये भी एक सवाल है. क्योंकि टीम इंडिया के पास उमेश यादव भी हैं, जो तेज बॉलिंग के साथ स्विंग पर भी फोकस करते हैं. इनके अलावा चयनकर्ताओं की नज़र प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान जैसे युवा बॉलर्स पर भी है. 

शिखर धवन की होगी वापसी?

भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज भी खेलनी है, तीन वनडे मैचों के लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है. टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन एक बार फिर वनडे टीम का हिस्सा बन सकते हैं. हाल ही में जब टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था, तब शिखर धवन ने कप्तानी की थी और तीन मैच में 98, 67, 86 रन बनाए थे. 

Advertisement

ऐसे में अगर वनडे टीम की कप्तानी भी बदलती है, तो कुछ रणनीति में भी फेरबदल हो सकता है. हालांकि, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी का टीम में होना शिखर धवन के लिए जगह बनाना मुश्किल करता है. बता दें कि भारत का साउथ अफ्रीकी दौरा 26 दिसंबर से शुरू होना है, जिसमें तीन वनडे, तीन टेस्ट खेले जाने हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement