Ind Vs Pak, T20 WC 2022: PAK दिग्गज का दावा, ‘हमारी टीम बेहतर, फिर T-20 WC में हारेगी इंडिया’

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में एक बार फिर India-Pakistan की टीमें आमने-सामने होंगी. इस महामुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी की है.

Advertisement
India Vs Pakistan, T20 WC India Vs Pakistan, T20 WC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भिड़ेंगे भारत-PAK
  • शोएब अख्तर ने की नतीजे की भविष्यवाणी

Ind Vs Pak, T20 WC 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 वर्ल्डकप 2022 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत होने जा रही है. मैच में अभी काफी वक्त है लेकिन शेड्यूल आने से माहौल गर्म हो गया है. पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर का कहना है कि एक बार फिर मुकाबले में पाकिस्तान की जीत होगी.

बता दें कि पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत को दस विकेट से मात दी थी, जो वर्ल्डकप इतिहास में उसकी भारत के खिलाफ पहली जीत थी. इसी से शोएब अख्तर के हौसले बुलंद हैं.  

शोएब अख्तर का कहना है कि पाकिस्तान की टीम टी-20 में भारत से काफी बेहतर है, ऐसे में मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले में फिर से पाकिस्तान की ही जीत होगी. शोएब अख्तर बोले कि भारतीय मीडिया अपनी टीम पर काफी दबाव बना देता है, जब भी पाकिस्तान के साथ मुकाबला होता है. लेकिन किसी टीम का हारना बहुत ही सामान्य बात होती है. 

Advertisement

भारत को मिली थी दस विकेट से मात

आपको बता दें कि आईसीसी द्वारा जो शेड्यूल अनाउंस किया गया है, उसके मुताबिक टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ ही है, जो 23 अक्टूबर को होगा.  

टीम इंडिया ने 2021 के वर्ल्डकप मिशन की शुरुआत भी पाकिस्तान के खिलाफ की थी, जिसमें उसे दस विकेट से मात मिली थी. भारत ने पाकिस्तान के सामने 151 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 152 रन बना दिए थे.

आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 इस बार ऑस्ट्रेलिया में होना है और इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी, जो 13 नवंबर तक जारी रहेगा. भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement