Ind Vs Pak: T-20 वर्ल्ड कप में इस दिन भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें, सामने आई तारीख

ओलंपिक के खुमार के बीच क्रिकेट के मैदान से बड़ी खबर सामने आई है. इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर होनी है.

Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो: PTI) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो: PTI)

विक्रांत गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे भारत-PAK
  • 24 अक्टूबर को दोनों टीमों में मुकाबला संभव

ओलंपिक के खुमार के बीच क्रिकेट के मैदान से बड़ी खबर सामने आई है. इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच कांटे की टक्कर होनी है.

दोनों टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने हो सकती हैं. इस दिन रविवार है, ऐसे में लंबे वक्त के बाद किसी आईसीसी इवेंट में दोनों टीमों के बीच सुपर संडे पर कांटे की टक्कर होगी. 

हालांकि, अभी आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होना पक्का है.  

Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए ये हैं ग्रुप्स

ICC की ओर से पिछले महीने ही वर्ल्ड कप के ग्रुप्स का ऐलान कर दिया गया था. भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं. इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाना है. 

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप में भारत ग्रुप 2 का हिस्सा है. इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान भी हैं. इनके अलावा क्वालिफायर ग्रुप को पार कर आने वाली दो टीमें भी इनका हिस्सा होंगी.


इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जा रहा है. पहले ये वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोरोना संकट के चलते आईसीसी ने वेन्यू को बदल दिया. हालांकि, भारत ही अभी होस्ट है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement