नो हैंडशेक पार्ट 3... पाक‍िस्तानी खिलाड़ियों के बाद अब मोहस‍िन नकवी की बारी, क्या इग्नोर करेंगे सूर्यकुमार यादव?

भारत और पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप का फाइनल दुबई में 28 स‍ितंबर को होगा. इस मुकाबले में एक बार फ‍िर दोनों देशों के बीच तल्खी देखने को मिलेगी. सवाल यह है कि भारतीय टीम मोहस‍िन नकवी को कैसे इग्नोर करेगी, क्योंकि वो PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ) चेयरमैन होने के साथा ACC (एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल) के प्रेस‍िडेंट भी हैं.

Advertisement
क्या सूर्या फ‍िर सलमान आगा से हाथ नहीं म‍िलाएंगे, मोहस‍िन नकवी के साथ कैसा रहेगा सलूक (Photo: PTI) क्या सूर्या फ‍िर सलमान आगा से हाथ नहीं म‍िलाएंगे, मोहस‍िन नकवी के साथ कैसा रहेगा सलूक (Photo: PTI)

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 26 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

एशिया कप 2025 का फाइनल महामुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच 28 स‍ितंबर को होना है. लेकिन यहां एक बार फिर 'नो हैंडशेक' वाला पुराना सीन दोहराने जाने की संभावना है, लेकिन इस बार कहानी थोड़ी और अलग और आगे भी बढ़ सकती है.

सूर्यकुमार यादव का  ‘नो हैंडशेक पार्ट-3’ सलमान आगा के सामने इस बार होगा लगभग तय है. लेकिन इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन और एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल (ACC) के प्रेस‍िडेंट मोहस‍िन नकवी को भी इग्नोर कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: नो-हैंडशेक पार्ट 2, सूर्या ने फिर नहीं दिया PAK कप्तान सलमान आगा को भाव, टॉस के समय दिखा ऐसा नजारा

Advertisement

यह तो तय है कि मोहस‍िन नकवी 28 स‍ितंबर को दुबई में फाइनल में मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के समय पोड‍ियम पर मौजूद रहेंगे. जहां वो व‍िन‍िंग टीम को ट्रॉफी भी देंगे. अब सवाल है कि भारतीय टीम अगर एश‍िया कप फाइनल जीतती है तो क्या सूर्यकुमार यादव उनके हाथों से ट्रॉफी लेंगे? 

इस एश‍िया कप से थोड़ा वापस चलते हैं. करीब 2 साल पहले.... भारत ने 17 स‍ितंबर 2023 को श्रीलंका को 10 विकेट से कोलंबो के मैदान रौंदकर एश‍िया कप ट्रॉफी अपने नाम की थी. जय शाह तब ACC के चैयरमैन थे, और BCCI में सच‍िव थे. उन्होंने ही रोहित शर्मा को ट्रॉफी थमाई थी. 

जय शाह 2023 में ACC के चेयरमैन होने के साथ-साथ BCCI के सच‍िव थे, तब उन्होंने रोहित शर्मा को एशिया कप ट्रॉफी दी थी (Photo: Getty)

अब यह भी समझ‍िए कि एश‍िया कप को ACC ही करवाता है. ऐसे में एक बार व‍िन‍िंग पोड‍ियम पर मोहस‍िन नकवी का होना तय है. वहीं साल 2022 में श्रीलंका की टीम चैम्प‍ियन बनी थी और उसने पाक‍िस्तान को हराया था. तब प्रेजेंटेशन के दौरान मैदान पर तब BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और PCB चेयरमैन रमीज राजा ट्रॉफी मौजूद थे. 

Advertisement
तत्कालीन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और तत्कालीन PCB चेयरमैन रमीज राजा 2022 में एश‍िया कप फाइनल के प्रेजेंटेशन के दौरान साथ नजर आए (Photo: AFP)

अब वापस इसी एश‍िया कप पर आते हैं. यानी एश‍िया कप 2025 पर... अब लाख टके का सवाल यह है कि टीम इंड‍िया अगर एश‍िया कप 2025 की चैम्प‍ियन बनती है, और ट्रॉफी देने मोहस‍िन नकवी आते हैं, तब सूर्यकुमार यादव क्या करेंगे? नकवी PCB और ACC में बड़ी पोजीशन होने के साथ-साथ पाक‍िस्तानी सरकार में इंटीर‍ियर म‍िन‍िस्टर भी हैं. 

विवादों के घेरे में फंसे थे नकवी 
मोहसिन नकवी ने हाल ही में X पर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वीडियो का इस्तेमाल कर भारत का मजाक उड़ाने की कोश‍िश की थी. नकवी ने वीडियो में क्रिस्ट‍ियानो रोनाल्डो का वीडियो शेयर किया. माना गया कि इस वीडियो से नकवी का इशारा जेट डाउन का था. कुल म‍िलाकर नकवी का यह बर्ताव बेहद अशोभनीय बताया गया, खासकर इतनी  बड़ी पोजीशन पर होने के बाद.... 

यह भी पढ़ें: 'कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर, पहलगाम...', सूर्या ने बताई PAK के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की वजह

सूर्या और टीम इंड‍िया की 'नो हैंडशेक थ्योरी' काम कर रही...
भारत और पाक‍िस्तान के बीच एश‍िया कप में 2 मुकाबले हुए हैं. पहला 14 स‍ितंबर को एश‍िया कप में ग्रुप ए का मैच, दूसरा 21 स‍ितंबर को सुपर-4 का मैच. भारत ने दोनों मुकाबले शान से जीते. लेकिन इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. वहीं मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय ख‍िलाड़‍ियों ने पाकिस्तान‍ियों ख‍िलाड़‍ियों से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया. 

Advertisement

ऐसे में यह एक बड़ा सवाल है कि अब 28 स‍ितंबर को होने वाले एश‍िया कप फाइनल में टीम इंड‍िया और सूर्यकुमार यादव की ओर से 'नो हैंडशेक पार्ट 3' देखने को मिलेगा या नहीं.... हालांकि इसकी संभावना 100% है. पर सवाल यही होगा कि भारतीय टीम मोहस‍िन नकवी को कैसे इग्नोर करेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement