IND vs NZ ODI Series: टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड को भी लगा झटका, ये प्लेयर हुआ पहले वनडे से बाहर

भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले और न्यूजीलैंड को भी बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. टीम के कप्तान टॉम लैथम ने इस बात की जानकारी दी है. पहला वनडेे मुकाबला 18 जनवरी (बुधवार) को हैदराबाद में खेला जाना है.

Advertisement
ईश सोढ़ी ईश सोढ़ी

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:15 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाना है. सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा था जब श्रेयस अय्यर तीनों मुकाबले से बाहर हो गए थे. भारत के बाद अब न्यूजीलैंड टीम को भी झटका लगा है. टीम के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. टीम के कप्तान टॉम लैथम ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

टॉम लैथम ने कहा, 'दुर्भाग्य से ईश सोढ़ी को हल्की चोट लगी है, वह कल उपलब्ध नहीं होंगे. लेकिन उम्मीद है कि वह अगले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.' सोढ़ी ने मंगलवार को नेट पर अभ्यास किया था लेकिन चोट के चलते उन्होंने गेंदबाजी में उतना जोर नहीं लगाया जितना आम तौर पर लगाते हैं. स्पिन के अच्छे खिलाड़ी माने जाने वाले लैथम ने नेट पर अधिकतम समय बिताया.

क्लिक करें- भारतीय टीम को बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर

न्यूजीलैंड की टीम उतनी स्ट्रॉन्ग नहीं दिखाई दे रही है. टिम साउदी पाकिस्तान के सफल दौरे के बाद स्वदेश लौट गए हैं जबकि बोल्ट न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने का फैसला करने के बाद यूएई में आईएलटी20 में खेल रहे हैं. बल्लेबाजी विभाग में टीम को नियमित कप्तान केन विलियमसन की कमी खलेगी.

Advertisement

लॉकी फर्ग्सून से कीवी टीम को काफी उम्मीदें

टॉम लैथम ने कहा, 'वे (बोल्ट, साउथी, विलियमसन) टीम में नहीं है और हमें उनकी कमी खलेगी. दूसरी ओर यह टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों के लिए मौका है. टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जो एक बोनस है. अब जिम्मेदारी लेने की उनकी बारी है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास लॉकी फर्ग्युसन हैं जिन्होंने भारत में काफी क्रिकेट खेला है.'

क्लिक करें- सरफराज खान नेे सेलेक्टर्स को दिया बल्ले से जवाब, दिल्ली के खिलाफ जड़ा धुआंधार शतक

फर्ग्युसन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जिसमें ब्लेयर टिकनर, डग ब्रेसवेल और हेनरी शिपले भी शामिल हैं.  बताया कि सीनियर स्पिनर ईश सोढ़ी भी हल्की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान में 2-1 की यादगार जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत में वनडे सीरीज में उतर रही है.

पहले वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डग ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ब्लेयर टिकनर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement