IND vs NZ: टेलर को फेंकी गेंद को सिराज ने बताया 'ड्रीम बॉल', लैथम को लेकर कही ये बात

मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 62 रनों पर ढेर हो गई थी. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इसमें अहम किरदार निभाया था. सिराज ने विल यंग, टॉम लैथम और रॉस टेलर का विकेट झटकर भारत टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

Advertisement
Siraj (@BCCI) Siraj (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • सिराज ने पहली पारी में चटकाए तीन विकेट 
  • टेलर को शानदार आउटस्विंगर पर किया चलता

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 62 रनों पर ढेर हो गई थी. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इसमें अहम किरदार निभाया था. सिराज ने विल यंग, टॉम लैथम और रॉस टेलर का विकेट झटकर भारत टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. रॉस टेलर को तो सिराज ने बेहतरीन डिलीवरी पर चमका दे दिया और उनके स्टंप उखड़ गए.

Advertisement

दूसरे दिन की समाप्ति के बाद अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने एक-दूसरे का इंटरव्यू लिया. इस दौरान सिराज ने अपने गेंदबाजी स्पैल को लेकर बातें की. सिराज ने रॉस टेलर को फेंकी हुई गेंद को ड्रीम बॉल बताया. बीसीसीआई ने भी इसका वीडियो शेयर किया है.

From maiden Test fifty to the "dream ball" secret 👏 👍@akshar2026 & @mdsirajofficial discuss it all after #TeamIndia's superb show on Day 2 of the @Paytm #INDvNZ Test at the Wankhede. 👌 👌 - By @28anand

Full interview 🎥 🔽https://t.co/JRpxiw8Jq2 pic.twitter.com/pEbSVMGQil

— BCCI (@BCCI) December 4, 2021

मोहम्मद सिराज ने कहा, 'चोट की वजह से जब मैं टीम से बाहर था तो मैं सोच रहा था कि अपनी बॉलिंग पर काम करूं. मैंने आउट स्विंगर पर मेहनत किया. जब न्यूजीलैंड गेंदबाजी कर रही थी तो मैं सोच रहा था कि इनकी गेंद स्विंग क्यों नहीं हो रही. लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैं लगातार एक ही स्पॉट पर गेंदबाजी करूंगा. वहां से बॉल स्विंग हुई तो बहुत अच्छा रहेगा.'

Advertisement

टॉम लैथम के विकेट को लेकर सिराज ने कहा, 'पिछले मुकाबले में टॉम लैथम को किसी ने बाउंसर नहीं मारा था. मैंने विराट भाई से बात कर उन्हें बाउंसर फेंकने का प्लान बनाया. मैंने उन्हें पहली बॉल बाउंसर फेंकी जो उनके ऊपर से निकल गई. इसके बाद मैंने एक बार फिर बाउंसर फेंकी, जिसके बारे में उन्होंने सोचा तक नहीं था.'

सिराज ने रॉस टेलर के विकेट को लेकर कहा, 'मैंने टेलर को जो गेंद फेंकी वो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए ड्रीम गेंद है. मैंने टेलर के लिए इनस्विंग की फील्ड लगाई, लेकिन गेंद को बाहर की ओर स्विंग कराई. जो प्लान मैंने किया, वो कामयाब रहा.'



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement