Ind Vs Nz: कोलकाता में होने वाले टी-20 मैच से पहले पुलिस ने 11 को किया गिरफ्तार, जानें क्यों

रविवार को मैच शुरू होने से पहले कोलकाता पुलिस ने ग्राउंड के पास से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग फर्जी तरीके से मैच की टिकट बेच रहे थे.

Advertisement
Ind Vs Nz, Eden Garden (PTI) Ind Vs Nz, Eden Garden (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता में मैच
  • टिकट ब्लैकमेल करने वालों पर पुलिस का एक्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है. रविवार को मैच शुरू होने से पहले कोलकाता पुलिस ने ग्राउंड के पास से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि ये सभी फर्जी तरीके से मैच की टिकटें बेच रहे थे. इनके पास कुल 60 टिकट थे, जो कि असल दाम से अधिक रेट में बेच रहे थे. 

कोलकाता पुलिस के मुताबिक, ईडन गार्डन में होने वाले मैच के लिए सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की गईं. मैदान के आसपास करीब 2000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें कोलकाता पुलिस, RAF, HRFS के जवान शामिल हैं. 

पुलिस ने अधिकतर जवानों को सादी वर्दी में भी तैनात किया है, ताकि हर तरह की मुश्किल से निपटा जा सके और नज़र रखी जाए. 

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल तीन मैच की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच जीत लिए हैं, जो जयपुर और रांची में खेले गए थे. तीसरा मैच कोलकाता में रविवार को हो रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement