India vs New Zealand Match: इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच पर बारिश का साया? जानिए नेपियर में मौसम का हाल

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक टी20 मैच आज नेपियर में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला जाना है. अब यदि भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है, तो वह सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. जानिए आज नेपियर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज...

Advertisement
McLean Park stadium, Napier (@BCCI) McLean Park stadium, Napier (@BCCI)

aajtak.in

  • नेपियर,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

India vs New Zealand Match: भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में टी20 सीरीज जीत की दहलीज पर खड़ी है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि दूसरा मैच टीम इंडिया ने 65 रनों से जीता था. इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.

Advertisement

सीरीज का आखिरी यानी निर्णायक टी20 मैच आज नेपियर में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला जाना है. अब यदि भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है, तो वह सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. जबकि न्यूजीलैंड ने मैच जीता, तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म होगी.

नेपियर में मौसम साफ रहेगा, बारिश की आशंका नहीं

इन सबके बीच फैन्स जानना चाहते होंगे कि नेपियर में मौसम कैसा है? ऐसा तो नहीं कि पहले मैच की तरह ही तीसरा मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ जाए? यदि ऐसा होता है. बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तब भी टीम इंडिया फायदे में रहेगी. वह सीरीज को 1-0 से जीत लेगी. मगर आपको बता दें कि नेपियर में फिलहाल मौसम अच्छा है. बारिश की आशंका सिर्फ एक प्रतिशत है. 

Advertisement

एक्वावेदर के मुताबिक, नेपियर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. नेपियर में आज हवाओं की गति 41 km/h रहने की आशंका है. मौसम साफ रहेगा और बारिश की आशंका नहीं है. यानी मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है.

नेपियर में मंगलवार को मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 15 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 1%
बादल छाए रहेंगे: 29%
हवाओं की गति रहेगी: 41 km/h

मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम: ऋषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement