Suryakumar Yadav IND vs NZ 2ND T20: सूर्यकुमार यादव के फैन हुए किंग विराट कोहली, पारी को बताया वीडियो गेम वाली बैटिंग

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है. सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 111 रनों की पारी खेली. इस शानदार इनिंग के लिए विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने सूर्या की सराहना की है. कोहली के मुताबिक सूर्या की यह इनिंग्स किसी वीडियो गेम की तरह थी.

Advertisement
सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव

aajtak.in

  • माउंट माउंगानुई,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 65 रनों से शानदार जीत हासिल की. भारतीय टीम की जीत के सूत्रधार सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने बल्ले से कमाल का परफॉर्मेंस दिया. सूर्यकुमार यादव ने महज 51 बॉल पर नाबाद 111 रनों की पारी खेल डाली. इस पारी में सूर्या ने 11 चौके और सात छक्के उड़ाए. सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल का यह दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने इसी साल इंग्लैंड दौरे पर भी टी20 में शतक जड़ा था.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव इस शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सूर्या की जमकर सराहना की है. कोहली के मुताबिक सूर्या की यह इनिंग्स किसी वीडियो गेम की तरह थी. विराट कोहली ने लिखा, ' उनके नंबर्स बता रहे हैं कि कि वह दुनिया में सबसे अच्छा क्यों हैं. इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम जैसी पारी थी.

इरफान पठान ने लिखा, 'सूर्यकुमार किसी भी ग्रह पर बैटिंग कर सकते हैं.'

मोहम्मद शमी ने लिखा, 'सूर्यकुमार यादव की इंनिंग देखकर अच्छा लगा. बधाई.'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, 'बहुत खूब सूर्यकुमार. इस समय दुनिया में सूर्या से ज्यादा बेहतर कुछ ही हैं.'

वसीम जाफर ने मजेदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सूर्य कुमार इन दिनों ऐसी बैटिंग करते है. अभूतपूर्व इनिंग.'

Advertisement

192 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज शुरुआत से ही प्रेशर में दिखाई दिए. विकेट गिरने के साथ ही जरूरी रन-रेट भी लगातार बढ़ता चला गया. नतीजतन न्यूजीलैंड की पूरी टीम 19.5 ओवर में 126 रनों पर पैक हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ही कुछ संघर्ष कर पाए. विलियमसन ने 52 बॉल का सामना करते हुए 61 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. दीपक हु्ड्डा ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए.

भारत की बात की जाए तो देखा जाए तो उसकी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी. ऋषभ पंत फिर खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और छह रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने. हालांकि दूसरे ओपनर ईशान किशन ने जरूर 36 रनों की तेज पारी खेली. ईशान के आउट होने के बाद  सूर्यकुमार यादव ने गियर चेंज कर लिया और कीवी बॉलर्स की खूब धुनाई की. सूर्या ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 82 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की जिससे भारत  बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने हैट्रिक ली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement