भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाना है. भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में हराया है. ऐसे में उसके हौसले काफी बुलंद हैं. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके भारत आई है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
पहले वनडे मुकाबले को लेकर फैन्स के मन में सवाल था कि ओपनिंग कौन करेगा? अब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इसका जवाब दिया है. रोहित ने कहा है कि ईशान किशन पहले वनडे में मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. यानी कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा श्रीलंका सीरीज की ही तरह एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
ईशान मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे: रोहित
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा. 'मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी. इनके साथ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल करें तो भारत का निचला क्रम काफी लंबा हो जाता है.
रोहित ने अश्विन की बातों का किया सपोर्ट
रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन के वनडे विश्व कप में ओस के प्रभाव को कम करने के लिए मैच जल्दी शुरू करने के विचार का भी समर्थन किया. शाम के समय जब मैदान पर ओस गिरती है तो गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. अश्विन ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले विश्व कप के मैच सुबह 11.30 बजे शुरू करने का प्रस्ताव दिया था.
क्लिक करें- कौन हैं रजत पाटीदार? जिन्हें श्रेयस अय्यर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
रोहित ने कहा, 'यह एक अच्छा विचार है. यह एक विश्व कप है. आप नहीं चाहते कि टॉस की भूमिका अधिक हो. आप इसे पूरी तरह से हटाना चाहते हैं. आप चाहते हैं कि क्रिकेट दूधिया रोशनी में ओस की मौजूदगी में बल्लेबाजी टीम को फायदे के बिना खेला जाए. मुझे जल्दी शुरुआत का विचार पसंद है लेकिन नहीं पता कि क्या यह संभव है. प्रसारणकर्ता फैसला करेंगे.
शार्दुल को लेकर रोहित ने दिया बयान
सात बल्लेबाजों और चार विशेषज्ञ गेंदबाजों को खिलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी भी चीज से समझौता नहीं करना चाहता. आप अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश खिलाना चाहते हैं. नंबर आठ और नौ हमारे लिए एक चुनौती होने जा रही है, कोई ऐसा जो उस क्रम पर बल्लेबाजी कर सके. इसलिए हमने शार्दुल को टीम में शामिल किया. वह हमें आठवें नंबर पर फायदा पहुंचा सकते हैं.
रोहित कहते हैं, 'हम अलग-अलग परिस्थितियों में पूरे विश्व कप के दौरान खेलेंगे. हमें हर चीज का आकलन करने की जरूरत है. जैसे क्या हम तीन स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं? सौभाग्य से हमारे पास ऐसे स्पिनर हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं- अक्षर, वैशी (वॉशिंगटन सुंदर), शाहबाज और जड्डू (रवींद्र जडेजा).' रोहित ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
aajtak.in