भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए. चाहर ने अपने चार ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया. चाहर को इस खराब गेंदबाजी के बावजूद एक खास अवॉर्ड दिया गया. यह अवॉर्ड गप्टिल को आउट करने के बाद उनके दिल छू लेने वाले रिएक्शन के चलते दिया गया.
मिला 'कमाल का मोमेंट अवार्ड'
न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में गुप्टिल ने पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से नो-लुक छक्का जड़ा. इस छक्के को जड़ने के बाद गुप्टिल काफी देर तक ने दीपक काे एकटक देखते रहे. फिर दूसरी गेंद पर गुप्टिल ने डीप मिडविकेट के ऊपर से एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की.
लेकिन शॉट की टाइमिंग उतनी सही नहीं रही और श्रेयस अय्यर ने एक शानदार कैच पकड़ लिया. अब विकेट लेने के बाद दीपक चाहर ने भी उसी अंदाज में गप्टिल को काफी देर तक घूरा. मैच खत्म होने के बाद दीपक को गप्टिल को घूरने के लिए 'कमाल का मोमेंट अवॉर्ड' से नवाजा गया.
... ऐसा रहा मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 70 और मार्क चैपमैन ने 63 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला.
जवाब में भारतीय टीम ने दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया. सूर्यकुमार यादव ने 62 और कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों की शानदार पारियां खेलीं. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए, जबकि टिम साउदी, डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
aajtak.in