IND vs ENG T20I Eden Garden Pitch Report: कोलकाता की प‍िच बनी 'पहेली', क्यूरेटर ने ईडन गार्डन्स में छोड़ी घास, इंग्लैंड-भारत में क‍िसे होगा फायदा?

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर शर्मनाक हार के बाद जीत की आस लगाए करोड़ों फैंस अब इस छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का जलवा देखना चाहते हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज में उतरेगी.

Advertisement
Head coach Gautam Gambhir inspects the pitch. (PTI) Head coach Gautam Gambhir inspects the pitch. (PTI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

India vs England T20I, Eden Garden Pitch Report: कोलकाता का ईडन गार्डन्स अब एक ऐसे मैच की मेजबानी करने जा रहा है, जिसकी तरफ टीम इंडिया के प्रशंसक आंख गड़ाए बैठे हैं. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर शर्मनाक हार के बाद जीत की आस लगाए करोड़ों फैंस अब इस छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का जलवा देखना चाहते हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज में उतरेगी.

Advertisement

सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम की रणनीति तो खुलकर बाहर नहीं आई है, फिर भी ओस की संभावना को देखते हुए ईडन गार्डन्स पर भारतीय टीम को गीली गेंद से अभ्यास करते देखा गया. दरअसल, जनवरी में गेंद बहुत जल्दी गीली हो जाती है. ओस के कारण गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है. 

सूर्यकुमार और जोस बटलर दोनों को लगता है कि टॉस के परिणाम के बावजूद परिस्थितियां एक जैसी ही रहेंगी. ओस को देखते हुए टॉस जीतकर कोई भी कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा, क्योंकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा ओस की भूम‍िका अहम हो जाएगी. गेंदबाजों को ओस में गेंद को ग्रिप करने में भी मुश्क‍िल आती है. दूसरी तरफ, ईडन की बाउंड्रीज छोटी हैं. इसका मतलब है बल्लेबाजी के लिए यह मैदान स्वर्ग होना चाहिए.

वैसे, टी20 इंटरनेशनल में इस मैदान पर भारत का सर्वाधिक स्कोर 186/5 है, जिसे उसने फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया था. जवाब में विंडीज की टीम 178/3 रन बना गई थी और भारतीय टीम को 8 रनों से करीबी जीत मिली थी.  

Advertisement

वैसे, यह कोई नया विकेट नहीं होगा क्योंकि इस मैदान पर मौजूदा घरेलू सीजन के दौरान कई आयु वर्ग के मैच खेले जा चुके हैं. फिर भी कोलकाता की मौजूदा प‍िच 'पहेली' जैसी लग रही है. क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने इस मैच के लिए अनुकूल ट्रैक तैयार करने में कड़ी मेहनत की है.

विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी घास और उछाल होगी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सूर्यास्त के बाद भारी ओस पड़ने के कारण गेंदबाजों के लिए गीली गेंद को नियंत्रित करना एक चुनौती होगी. चूंकि ओस जल्दी पड़ रही है, इसलिए उम्मीद है कि दोनों पक्ष परिस्थितियों से समान रूप से प्रभावित होंगे. अब देखना है कि मैच में इस पिच से किसे फायदा मिलता है. 

भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड 
कुल मैच 24    
भारत जीता 13    
इंग्लैंड जीता 11    

कोलकाता टी20 के ल‍िए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: अभ‍िषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), त‍िलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्द‍िक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

पहले T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement