भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह अहमदाबाद की पिच पर बयान देकर बुरी तरह ट्रोल हुए थे. महज दो दिन में खत्म होने वाले अहमदाबाद टेस्ट मैच के बाद युवराज सिंह ने कहा था कि अगर ऐसी पिच पर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह गेंदबाजी करते तो वो और भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किए होते. कुंबले के नाम पर 1000 विकेट होते तो हरभजन 800 विकेट लिए होते. युवराज के इस बयान पर स्टार स्पिनर आर अश्विन ने रिएक्ट किया है.
अश्विन ने कहा कि जब मैंने युवी पा का ट्वीट पढ़ा, तो मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा, क्योंकि मुझे पता नहीं चला कि वे हमसे कुछ कहना चाहते हैं या कोई सलाह देना चाहते हैं. अश्विन ने कहा कि टैलेंट की जगह पिच को अहमियत देने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है और इस समय एक निजी सोच को बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है. मैं इससे परेशान नहीं हूं.
आर अश्विन ने अहमदाबाद की पिच का बचाव किया. उन्होंने पिच को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब भी दिया. अश्विन ने कहा कि बढ़िया पिच से क्या मतलब है? पहले दिन सीम और फिर अच्छी तरह से बल्लेबाजी करना और फिर आखिरी दो दिनों में स्पिन करना. इन सभी नियमों को कौन बनाता है, हमें इस बहस को खत्म करने की जरूरत है.
एक पत्रकार ने अश्विन से पूछा कि क्या अगले मैच में भी आपको ऐसी पिच की उम्मीद है? इस पर अश्विन ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या उम्मीद करते हैं, हम एक अच्छे क्रिकेट मैच की उम्मीद कर रहे हैं.
युवराज ने क्या कहा था
अहमदाबाद में जीत के बाद युवराज सिंह ने टीम इंडिया को बधाई दी थी. उन्होंने कहा कि मैच दो दिन में खत्म हो गया, ये टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह की पिच पर गेंदबाजी करते तो उनके नाम पर 1000 और 800 विकेट होते. फिर भी अक्षर क्या स्पेल था. अश्विन, ईशांत को बधाई.
aajtak.in