India Vs England 5th Test: अंग्रेजों को रौंदकर भारतीय टीम धर्मशाला में रचेगी इतिहास... 112 साल बाद बनेगा ये धांसू रिकॉर्ड

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है. अब यदि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला भी अपने नाम करती है, तो वो टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.

Advertisement
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

aajtak.in

  • धर्मशाला,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

India Vs England 5th Test: भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

अब यदि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला भी अपने नाम करती है, तो वो टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारकर अगले सभी 4 मैच जीतने का है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने 2 और इंग्लैंड ने 1 बार बनाया ये धांसू रिकॉर्ड

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 ही बार ऐसा हुआ है, जब किसी 5 मैचों की द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में किसी टीम ने पहला मैच हारकर बाकी चारों मुकाबले जीते हों. ऐसा सबसे पहले 1897-98 के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

इसके बाद फिर दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि दोहराई. इस बार फिर कंगारु टीम ने एशेज सीरीज में ही इंग्लैंड को रौंदा था. यह धांसू सीरीज 1901/02 के दौरान खेली गई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह दोनों ही सीरीज अपने ही घर में जीती थीं.

अब भारत के पास 112 साल बाद ये रिकॉर्ड बनाने का मौका

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी और आखिरी बार यह उपलब्धि इंग्लैंड ने हासिल की थी. इंग्लिश टीम ने 1911/12 के दौरान सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4-1 से हराया था. इसके बाद से कोई भी टीम यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी है.

Advertisement

इस बार भारतीय टीम ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गंवाया था. इसके बाद लगातार 3 मुकाबले अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अब यदि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मैच जीतती है, तो सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लेगी. इसी के साथ भारतीय टीम 112 साल बाद 5 मैचों की किसी टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद बाकी 4 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement