Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी धांसू बल्लेबाजी से समां बांध दिया. यशस्वी ने भारत की दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बना डाले. यशस्वी ने इस दौरान 236 गेंदों का सामना किया, जिसमें 14 चौके और 12 छक्के शामिल रहे.
गांगुली को इस मामले में पछाड़ा
यशस्वी जायसवाल ने इस यादगार पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए. यशस्वी जायसवाल ऐसे दूसरे बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाया है. इससे पहले विनोद कांबली ही ऐसा कर पाए थे. विराट कोहली ने भी लगातार दो मैचों में दोहरे शतक लगाए थे, लेकिन वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
यशस्वी पूर्व कप्तान विराट कोहली और वीनू मांकड़ के बाद एक टेस्ट सीरीज में एक से अधिक दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. यशस्वी ने वाइजैग टेस्ट मैच में भी 209 रनों की धांसू पारी खेली थी. यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 545 रन बनाए हैं. वह किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. यशस्वी ने सौरव गांगुली को पछाड़ दिया, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 की सीरीज में 534 रन बनाए थे.
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (बाएं हाथ के बल्लेबाज)
545 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड 2024
534 सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान 2007
463 गौतम गंभीर बनाम ऑस्ट्रेलिया 2008
445 गौतम गंभीर बनाम न्यूजीलैंड 2009
भारत के लिए दूसरी पारी में दोहरे शतक
203* नवाब पटौदी बनाम इंग्लैंड दिल्ली 1964
200* दिलीप सरदेसाई बनाम वेस्टइंडीज मुंबई 1965
220 सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
221 सुनील गावस्कर बनाम इंग्लैंड द ओवल 1979
281 वीवीएस लक्ष्मण बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 2001
212 वसीम जाफर बनाम वेस्टइंडीज सेंट जॉन्स 2006
214* यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024
वसीम अकरम की बराबरी की
यशस्वी अब टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. यशस्वी ने पाकिस्तान के वसीम अकरम की बराबरी कर ली है, जिन्होंने अक्टूबर 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 257 रनों की पारी में 12 छक्के लगाए थे. यशस्वी जायसवाल टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें: जडेजा-कुलदीप के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेके, टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर भारत ने रचा इतिहास
यशस्वी ने नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया. सिद्धू और मयंक ने एक टेस्ट पारी में 8-8 छक्के लगाए थे. यशस्वी भारत की ओर से किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. यशस्वी ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 की सीरीज में 19 छक्के लगाए थे. यशस्वी जायसवाल ऐसे पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन को लगातार तीन छक्के लगाए.
एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के
12 यशस्वी जायसवाल (भारत) बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024 *
12 वसीम अकरम (पाकिस्तान) बनाम जिम्बाब्वे शेखपुरा 1996
11 मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम जिम्बाब्वे पर्थ 2003
11 नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड क्राइस्टचर्च 2002
11 ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) बनाम पाकिस्तान शारजाह 2014
11 ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) बनाम श्रीलंका क्राइस्टचर्च 2014
11 बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम साउथ अफ्रीका केप टाउन 2016
11 कुसल मेंडिस (श्रीलंका) बनाम आयरलैंड गॉल 2023
भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के
12 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024*
8 नवजोत सिद्धू बनाम श्रीलंका लखनऊ 1994
8 मयंक अग्रवाल बनाम बांग्लादेश इंदौर 2019
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के
22 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड 2024*
19 रोहित शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका 2019
14 हरभजन सिंह बनाम न्यूजीलैंड 2010
11 नवजोत सिद्धू बनाम श्रीलंका 1994
टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा एक ओवर में तीन छक्के (2002 से)
एमएस धोनी बनाम डेव मोहम्मद, सेंट जॉन्स 2006
एमएस धोनी बनाम मोहम्मद रफीक मीरपुर 2007
हार्दिक पंड्या बनाम मलिंडा पुष्पकुमारा पल्लेकेले 2017
रोहित शर्मा बनाम डेन पीड्ट वाइजैग 2019
उमेश यादव बनाम जॉर्ज लिंडे रांची 2019
यशस्वी जायसवाल बनाम जेम्स एंडरसन राजकोट 2024
सबसे कम पारियों में तीन 150+ स्कोर
10 नील हार्वे
13 यशस्वी जायसवाल
15 डॉन ब्रैडमैन
15 ग्रीम स्मिथ
18 चेतेश्वर पुजारा
इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 122 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.
aajtak.in