IND Vs ENG 2nd Test Day 3 Live Score: भारतीय टीम ने अंग्रेजों पर कसा शिकंजा... वाइजैग टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल ने किया धमाल

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तम (वाइजैग) में जारी है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट दिया है. तीसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने एक विकेट पर 67 रन बना लिए.

Advertisement
Ben Duckett (@Getty Images) Ben Duckett (@Getty Images)

aajtak.in

  • व‍िशाखापत्तनम,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

India vs England 2nd Test Day 3, Vizag Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तम (वाइजैग) के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. स्टम्प के समय जैक क्राउली 29 और रेहान अहमद 9 रन पर नाबाद रहे. इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन और बनाने हैं. वहीं भारत को 9 विकेट झटकने होंगे. इंग्लैंड का इकलौता विकेट बेन डकेट के रूप में गिरा, जो 28 रन बनाकर आर. अश्विन का शिकार बने.

Advertisement

बता दें कि भारत ने यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर ही सिमट गई. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमटी. यानी इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट मिला.

भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल में कुछ खास शुरुआत नहीं की. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और वह दूसरे दिन के अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए. फिर भारत ने यशस्वी जायसवाल का भी विकेट गंवा दिया, जिन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. रोहित और यशस्वी को अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया. 30 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद गिल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 81 रनों की पार्टनरशिप की.

Advertisement

क्लिक करें- शुभमन गिल ने खत्म किया सूखा... 332 दिन बाद जड़ा शतक, सचिन-कोहली के इस खास क्लब में मिली एंट्री

हालांकि श्रेयस अपनी पारी को ज्यादा नहीं बड़ा कर सके और उन्हें रेहान अहमद ने पवेलियन भेजा. श्रेयस तो आउट हो गए, लेकिन गिल के इरादे स्पष्ट थे और उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत की स्थिति और मजबूत कर दी. गिल 147 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. गिल का अक्षर पटेल (45 रन) ने भी भरपूर साथ दिया. अक्षर-गिल ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 89 रन जोड़े.

गिल को शोएब बशीर ने चलता किया. गिल के आउट होने के बाद बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. भारत ने आखिरी के पांच विकेट 45 रनों के अंदर गंवा दिए. नतीजतन भारत की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने सबसे ज्यादा चार और रेहान अहमद ने तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा जेम्स एंडरसन को दो, जबकि शोएब बशीर को एक विकेट हासिल हुआ.

भारत की दूसरी पारी का स्कोर कार्ड

 खिलाड़ी  रन  आउट  विकेट पतन
 रोहित शर्मा  13   जेम्स एंडरसन  1-29
 यशस्वी जायसवाल  17  जेम्स एंडरसन  2-30
 श्रेयस अय्यर  29  टॉम हार्टले  3-111
 रजत पाटीदार  9  रेहान अहमद  4-122
 शुभमन गिल  104  शोएब बशीर  5-211
 अक्षर पटेल  45  टॉम हार्टले  6-220
 केएस भरत  6  रेहान अहमद  7-228
 कुलदीप यादव  0  टॉम हार्टले  8-229
 जसप्रीत बुमराह  0  टॉम हार्टले  9-255
 रविचंद्रन अश्विन  29  रेहान अहमद  10-255

इंग्लिश टीम पर टूटा था बुमराह का कहर

Advertisement

इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआत काफी शानदार रही थी. एक समय उसका विकेट एक विकेट के नुकसान पर 113 रन था और जैक क्राउली तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम भी अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाएगी, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इरादे कुछ और थे. बुमराह ने ऐसा कहर बरपाया कि अंग्रेज बल्लेबाज देखते रह गए. बुमराह का साथ कुलदीप यादव ने खूब निभाया. दोनों ने मिलकर अंग्रेजों को लगातार झटके दिए.

नतीजतन इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 253 रनों पर सिमट गया. जैक क्राउली ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट हासिल किए. वहीं कुलदीप यादव को तीन सफलता हासिल हुई. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए,

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोर कार्ड

 खिलाड़ी  रन  आउट  विकेट पतन
 बेन डकेट  21   कुलदीप यादव  1-59
 जैक क्राउली  76  अक्षर पटेल  2-114
 जो रूट  5  जसप्रीत बुमराह  3-123
 ओली पोप  23  जसप्रीत बुमराह  4-136
 जॉनी बेयरस्टो  25  जसप्रीत बुमराह  5-159
 बेन फोक्स  6  कुलदीप यादव  6-172
 रेहान अहमद  6  कुलदीप यादव  7-182
 बेन स्टोक्स  47  जसप्रीत बुमराह  8-229
 टॉम हार्टले  21  जसप्रीत बुमराह  9-234
 जेम्स एंडरसन  6  जसप्रीत बुमराह  10-253

इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी दूसरे दिन के पहले सेशन में 396 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की पहली पारी की सबसे बड़ी हाइलाइट यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक रहा. यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और सात छक्के शामिल रहे.

Advertisement

दूसरे दिन के खेल की हाइलाइट्स के लिए क्लिक करें

जायसवाल ने महज 277 गेंदों पर अपना दोहरा शतक चौका जड़कर पूरा किया. उन्होंने अपना शतक छक्का जड़कर पूरा किया था. टेस्ट दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय रहे. यशस्वी के अलावा कोई भी बल्लेबाज 35 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन और रेहान अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए. 

भारत की पहली पारी का स्कोर कार्ड

 खिलाड़ी  रन  आउट  विकेट पतन
 रोहित शर्मा  14   शोएब बशीर   1-40
 शुभमन गिल  34  जेम्स एंडरसन  2-89
 श्रेयस अय्यर  27  टॉम हार्टले  3-179
 रजत पाटीदार  32  रेहान अहमद  4-249
 अक्षर पटेल  27  शोएब बशीर  5-301
 केएस भरत  17  रेहान अहमद  6-330
 आर अश्व‍िन  20  जेम्स एंडरसन  7-367
 यशस्वी जायसवाल   209  जेम्स एंडरसन  8-383
जसप्रीत बुमराह  6  रेहान अहमद  9-395
 मुकेश कुमार  0  शोएब बशीर  10-396

इस मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में टीम इंड‍िया ने अपनी प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव, रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को शाम‍िल किया. पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम को चौथे दिन ही 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी.

Advertisement

रजत पाटीदार का ये डेब्यू टेस्ट मैच

मध्यप्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार का टेस्ट डेब्यू हुआ, उनको भारतीय द‍िग्गज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टेस्ट कैप पहनाई थी. रजत ने अपनी डेब्यू पारी में 32 रन बनाए. वह रेहान की गेंद पर बदक‍िस्मती से बोल्ड हो गए. 

वहीं इस मैच में इंग्लैंड की ओर शोएब बशीर का भी टेस्ट डेब्यू हुआ. शोएब पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज हैं. वो हैदराबाद में वीजा सम्बंधी दिक्कतों की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में मार्क वुड की जगह द‍िग्गज जेम्स एंडरसन को भी उतारा

वाइजैग टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.

वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement