IND vs ENG: कोहली के नंबर 4 पर खेलेंगे गिल... कौन संभालेगा नंबर थ्री? पहले टेस्ट में टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11 के हर सवाल का जवाब

India vs England 1st Test Playing 11 भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी की शुरुआत 20 जून से रही है. देखा जाए तो भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पक्की है, लेकिन केवल एक पोजीशन ऐसी है. जहां सबसे ज्यादा मारामारी दिख रही है.

Advertisement
Shubman Gill With Ravindra Jadeja. (Getty) Shubman Gill With Ravindra Jadeja. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली/लीड्स ,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

Tendulkar-Anderson Trophy 2025 1st Test: बस कुछ दिन की बात और... इसके बाद इंग्लैंड की धरती पर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो जाएगी. पहला टेस्ट मैच लीड्स (हेड‍िंग्ले) में होना है. भारतीय टीम की प्लेइंग 11 देखी जाए तो यह तय मानी जा रही है. वहीं टीम इंड‍िया में कुछ नए ख‍िलाड़‍ियों का डेब्यू हो सकता है. 

ओपन‍िंग करते हुए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नजर आएंगे. क्योंकि दोनों ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखे थे. नंबर 3 पर हाल फ‍िलहाल में शुभमन गिल भारतीय टीम के ल‍िए खेले थे.

Advertisement

चूंकि विराट कोहली की नंबर 4 पोजीशन खाली हुई है, ऐसे में वो खुद को नीचे श‍िफ्ट कर सकते हैं. ऐसे में नंबर 3 पर साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर दावेदार हैं. इन तीनों में सबसे ज्यादा मजबूत दावा करुण नायर का माना जा रहा है. 

इसी बीच भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए नंबर 3 बल्लेबाज के तौर पर साई सुदर्शन का समर्थन किया है. हरभजन ने कहा- मेरे हिसाब से साई सुदर्शन को नंबर 3 पर खेलना चाहिए.  वह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं, शानदार फॉर्म में हैं और आईपीएल में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी तकनीक मजबूत है और मुझे लगता है कि वह इस जगह के लिए सही ख‍िलाड़ी हैं. खुद कोच गंभीर भी साई की तारीफ कर चुके हैं. वहीं करुण नायर की प्लेइंग में जगह पक्की मानी जा रही है. 

Advertisement

नंबर 5 पर विकेटकीपर और उपकप्तान ऋषभ पंत खेलते हुए दिख सकते हैं. नंबर 6 पर नीतीश कुमार रेड्डी और नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा खेल सकते हैं. चूंकि इंग्लैंड की प‍िच पेसर और सीम गेंदबाजी के ल‍िए मुफीद मानी जाती हैं, ऐसे में संभावना है कि भारतीय टीम जडेजा या कुलदीप में से किसी एक ही प्लेइंग 11 में शामिल करेगी. 

क्या नीतीश रेड्डी करेंगे गेंदबाजी? 
वहीं एक बात और देखने वाली होगी वो होगी क्या नीतीश रेड्डी गेंदबाजी करेंगे? नीतीश ने हाल में संपन्न आईपीएल 2025 में केवल 3 पारियों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके. नीतीश को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

उनको लेकर भारत के कोच मोर्ने मोर्केल ने एक प्रैक्ट‍िस सेशन में कहा था- रेड्डी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो कभी-कभी कमाल की गेंदबाजी कर सकते हैं, अब ज़रूरत है कि वह लगातार अच्छा करें और हम इसी पर काम कर रहे हैं. मैंने रेड्डी से कहा है कि उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करनी चाहिए. हम सब जानते हैं कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं, लेकिन अगर वह गेंद से भी योगदान दें तो टीम के लिए फायदेमंद होगा. ऐसे में यह बात तय है कि नीतीश रेड्डी से भारतीय टीम में चौथे गेंदबाजी की भूम‍िका के तौर पर देख रही है. 

Advertisement

कौन होंगे टीम इंड‍िया के पेसर, क्या कुलदीप को मिलेगा मौका? 
प्लेइंग 11 में पेसर के तौर पर जसप्रीत का खेलना तो तय है. क्या अर्शदीप को टीम में डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं? प्रस‍िद्ध कृष्णा या मोहम्मद सिराज में से किसे मौका मिलेगा, या दोनों खेलेंगे, ये भी देखने वाली बात होगी. हालांकि कुलदीप मुश्क‍िल से टीम की प्लेइंग 11 में जगह बनाते हुए दिख रहे हैं.

उन्होंने अब तक महज 13 टेस्ट मैच खेले हैं, और इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने महज एक टेस्ट मैच साल 2018 में लॉर्ड्स में खेला था. वहीं उनका भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर की प‍िच पर खेलने का अनुभव बहुत कम है, जो उनके ल‍िए फ‍िलहाल माइनस प्वाइंट दिखाती है. हालांकि कुलदीप के साथ एक खास बात है कि वह किसी भी प‍िच पर गेंद घुमाने की काबिल‍ियत रखती है. 

गिल के ल‍िए कौन सी पोजीशन अच्छी? 
भारतीय टीम के नवन‍ियुक्त कप्तान शुभमन गिल की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 32 टेस्ट में 1893 रन  35.05 के एवरेज से बनाए हैं. वहीं उन्होंने पहली पोजीशन पर 3 टेस्ट की 4 पारी में 28 रन बनाए हैं. दूसरी पोजीशन पर शुभमन ने 14 टेस्ट मैच की 25 पार‍ियों में 846 रन, 36.78 एवरेज के एवरेज से बनाए हैं, इस पोजीशन पर उनके नाम 2 शतक और अर्धशतक भी हैं. गिल ने तीसरी पोजीशन पर खेलते हुए 17 टेस्ट की 30 पार‍ियों में 1019 रन 37.74 के एवरेज से बनाए हैं. तीसरे नंबर की पोजीशन पर उनके नाम 3 शतक और इतने ही अर्धशतक हैं. 

Advertisement

कोहली नंबर 4 पर रिकॉर्ड 
विराट कोहली की बात की जाए तो वो अब टेस्ट क्रिकेट से अलव‍िदा कह चुके हैं. उनकी फेवरेट बल्लेबाजी पोजीशन नंबर 4 रही. 2013-2025 के बीच उन्होंने इस पोजीशन पर 98 टेस्ट की160 पार‍ियों में 7564 रन 50.09 के एवरेज से बनाए. इस दौरान कोहली ने चौथे नंबर की पोजीशन पर 26 शतक और 21 अर्धशतक जमाए. 

  • कोहली नंबर 3 पोजीशन पर: 5 टेस्ट, 8 पारी, 167 रन, 23.85 एवरेज  
  • कोहली नंबर 5 पोजीशन पर: 27 टेस्ट, 32 पारी, 1084 रन, 37.37 एवरेज, 
  • कोहली नंबर 6 पोजीशन पर: 5 टेस्ट, 9 पारी, 404 रन, 44.88 एवरेज 

करुण नायर का टेस्ट कर‍ियर 
करुण नायर की बात की जाए उन्होंने अपने टेस्ट कर‍ियर में कुल 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 7 पार‍ियों में 374 रन 62.33 के एवरेज से बनाए हैं. वहीं करुण की जो त‍िहरे शतक वाली पारी आई थी, वो उन्होंने पांचवीं पोजीशन पर खेलते हुए बनाई थी. इस पांचवीं पोजीशन पर करुण ने 3 टेस्ट मैचों की 3 पार‍ियों में 321 रन बनाए हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 303* का रहा है. 

हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन/अभिमन्यु ईश्वरन/करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह.

Advertisement

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इत‍िहास 
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट : 136, 
भारत जीता: 35, इंग्लैंड जीता:  51, ड्रॉ: 50 

भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (इंग्लैंड में)  
कुल टेस्ट: 67, भारत जीता: 9, इंग्लैंड जीता: 36, ड्रॉ: 22 

भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (भारत में) 
कुल टेस्ट: 69, भारत जीता: 26, इंग्लैंड जीता:15, ड्रॉ: 28

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement