IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट में कर दिया 'ब्लंडर', ICC लगाएगी जुर्माना? जानें पूरा मामला

भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के पहले दिन काले रंग की जुराबें पहनकर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिसे लेकर बवाल मचा है. यह आईसीसी के नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है.

Advertisement
Shubman Gill Shubman Gill

aajtak.in

  • लीड्स,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के पहले दिन (20 जून) भारतीय कप्तान शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला. शुभमन ने बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट पारी में ही शतक जड़ दिया. शुभमन के टेस्ट करियर का ये छठा शतक रहा. पहले दिन जब खेल खत्म हुआ तो शुभमन गिल 127 और उप-कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नॉटआउट थे. भारतीय टीम का स्कोर भी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन हो चुका था.

Advertisement

शुभमन गिल के इस शानदार शतक की तो चर्चा हो ही रही है. साथ ही भारतीय कप्तान खेल के पहले दिन (20 जून) एक अन्य वजह के चलते भी सुर्खियों में रहे. दरअसल इस मुकाबले के पहले दिन शुभमन काले रंग की जुराबें (मोजे) पहनकर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जो आईसीसी के नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है.

 शुभमन गिल, फोटो: (Getty Images)

बता दें कि आईसीसी के Clothing and Equipment Rules (पहनावे एवं उपकरण संबंधी नियम) के क्लॉज 19.45 के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी को सफेद, क्रीम या हल्के ग्रे रंग की जुराबें (मोजे) पहननी होती हैं. लेकिन शुभमन गिल ब्लैक कलर की जुराबें पहनकर उतरे. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की सिफारिशों के बाद यह नियम मई 2023 से प्रभावी हुआ था.

अब मैच रेफरी रिची रिचर्डसन पर निर्भर करेगा कि वो क्या फैसला लेते हैं. यदि मैच रेफरी ये मानते हैं कि शुभमन ने जानबूझकर लेवल-1 का अपराध किया है, तो भारतीय कप्तान पर जुर्माना लगाया जा सकता है, जो 0 से 50 फीसदी तक हो सकता है. हालांकि अगर रेफरी को लगता है कि शुभमन गिल ने अनजाने में या परिस्थितिवश (जैसे- सफेद जुराबें गीली थीं) ऐसा किया, तो वो फाइन से बच सकते हैं.

Advertisement

ICC के लेवल-1 अपराध के लिए खिलाड़ी पर मैच फीस का 0 से 50 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जा सकता है और डिमेरिट्स पॉइंट्स मिल सकते हैं. वहीं लेवल-2 अपराध के लिए खिलाड़ी पर मैच फीस का 50 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना और बैन (जैसे-1 टेस्ट या 2 वनडे) लगाया जा सकता है. हालांकि ड्रेस कोड से जुड़े मामले लेवल-2 अपराध के अंतर्गत बहुत कम ही आते हैं.

ICC के Clothing and Equipment Rules का उल्लघंन करने पर इन खिला़ड़ियों पर लग चुका जुर्माना

* साल 2016 में क्रिस गेल ने बिग बैश लीग (BBL) के एक मैच में काले रंग के बैट का इस्तेमाल किया, जो नियम के खिलाफ था. गेल पर तब मैच फीस का 10 प्रतिशत फाइन लगाया गया.

* साल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में केएल राहुल ऐसा हेलमेट पहनकर आए जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ था. ऐसे में उनपर मैच फीस का 10 फीसद जुर्माना लगा.

* पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बल्ले पर ऐसा लोगो लगाकर उतरे थे, जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ था. इमाम पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.

* जो रूट ने साल 2021 में भारत के खिलाफ मुकाबले में अपनी जर्सी पर एक Rainbow (इंद्रधनुष) चिह्न लगाया था, जो  LGBTQ+ समुदाय के समर्थन में था. इसके चलते उनपर मैच फीस का 15 प्रतिशत फाइन लगाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement