भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (20 जून) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. मुकाबले में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगा और पहली गेंद 3.30 बजे फेंकी जाएगी. भारतीय टीम ने साल 2007 में आखिरी बार इंग्लैंड की धरती पर सीरीज जीती थी. अब उसकी कोशिश 18 साल के सूखे को खत्म करने की है. वैसे यहां की पिच बेहद हरी नजर आ रही है.
देखा जाए तो भारतीय टीम की हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड से यादें मिली-जुली हैं. भारतीय टीम जब आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरी, तो उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. 25 से 28 अगस्त 2021 तक खेले गए उस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पारी और 76 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
उस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. हालांकि किंग कोहली का फैसला सही नहीं रहा और भारत की पहली पारी सिर्फ 78 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवर्टन ने 3-3 विकेट लिए. फिर कप्तान जो रूट के शतक (121) की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाए और उसे 354 रनों की बड़ी लीड मिली. इंग्लैंड की पहली पारी में डेविड मलान (70 रन), हसीब हमीद (68 रन) और रोरी बर्न्स (61 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी बारी में संघर्ष करने की पूरी कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड की बढ़त इतनी ज्यादा थी, जिसे भारतीय टीम पाट नहीं सकी. भारतीय टीम की दूसरी इनिंग्स 278 रनों पर सिमट गई और मुकाबला चौथे दिन ही समाप्त हो गया. भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 91 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा (59 रन) और विराट कोहली (55 रन) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके.
भारत को कब-कब मिली इस ग्राउंड पर जीत?
लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जो मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ही रहे. इन सात में से चार मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. जबकि दो मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली. वहीं एक मुकाबला ड्रॉ पर भी छूटा. हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम को पहली टेस्ट जीत साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में मिली थी. तब भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था. फिर सौरव गांगुली की कप्तानी में भी भारतीय टीम ने साल 2001 में इस वेन्यू पर इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की.
इंग्लैंड की बात की जाए, तो उन्होंने लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 80 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 37 मुकाबलों में जीत मिली. जबकि 25 टेस्ट मैचों में मेजबान इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पड़ा. 18 मुकाबले ड्रॉ भी रहे.
लीड्स की पिच पिच और कंडीशन्स समझें
लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड की पिच आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाज़ों के लिए मददगार होती है. इसे "ग्रीन सीमर" कहा जाता है, यानी जिस पर गेंद स्विंग और सीम दोनों करती है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच सपाट होती जाती है और बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाती है. पहली और दूसरी पारी में बल्लेबाजों का औसत स्कोर बाकी इंग्लैंड के मैदानों से सबसे कम रहा है, मतलब शुरू में रन बनाना मुश्किल होता है. लेकिन तीसरी और चौथी पारी में बल्लेबाज़ों का औसत सबसे अच्छा होता है – यानि बाद में रन बनाना आसान हो जाता है।
यहां खेले गए आखिरी छह टेस्ट मैचों में जिस टीम ने पहले गेंदबाजी की, वो जीती. और पिछली चार बार चौथी पारी में बड़े लक्ष्य भी सफलतापूर्वक चेज हुए हैं – 322, 359, 296 और 251 रन. इसलिए यहां टॉस जीतकर गेंदबाजी करना ही सबसे अच्छा फैसला माना जाता है. लेकिन एक ध्यान रखने वाली बात: इस बार टेस्ट से पहले लीड्स में मौसम गर्म और सूखा रहा है. अगर ऐसा ही मौसम मैच के दौरान भी रहा (हालांकि बारिश की संभावना बनी हुई है), तो पिच टूट सकती है, जिससे स्पिनर्स को मदद मिल सकती है – जो आमतौर पर हेंडिंग्ले में नहीं होता.
भारतीय टीम के सभी 7 टेस्ट मैचों के नतीजे (लीड्स)
5-9 जून 1952: इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से पराजित किया
2-4 जुलाई 1959: इंग्लैंड को पारी और 173 रनों से विजय मिली
8-13 जुलाई 1967: इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत हासिल की
16-21 अगस्त 1979: ड्रॉ
19-23 जून 1986: भारत ने इंग्लैंड को 279 रनों से पराजित किया
22-26 अगस्त 2002: भारत ने पारी और 46 रनों से जीत हासिल की
25-28 अगस्त 2021: इंग्लैंड पारी और 76 रनों से जीता
भारत vs इंग्लैंड h2h (टेस्ट क्रिकेट)
कुल टेस्ट : 136
भारत ने जीते: 35
इंग्लैंड ने जीते: 51
ड्रॉ: 50
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन
aajtak.in