India vs Bangladesh ODI Series: मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से हुए बाहर, इस प्लेयर की टीम में एंट्री

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 4 दिसंबर (रविवार) से शुरू हो रही है. इस सीरीज की शुुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

Advertisement
Mohammed Shami Mohammed Shami

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी को यह चोट कंधे में लगी थी. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. बांग्लादेश दौरे पर भारत को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर यानी कि रविवार से ही हो रही है.

Advertisement

उमरान मलिक को मिली एंट्री

बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, 'तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी. शमी फिलहाल एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वह तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उमरान मलिक को शमी की जगह चुना है.'

टी20 विश्व कप 2022 के बाद शमी समेत रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए ब्रेक दिया गया था. मोहम्मद शमी वनडे और टेस्ट दोनों टीमों का हिस्सा थे और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में पेस अटैक का नेतृत्व करने के लिए तैयार थे. लेकिन अब उनका वनडे सीरीड से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है.

Advertisement

टेस्ट सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

अगर शमी की चोट गंभीर हुई तो वह 14 दिसंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'शमी का तीन वनडे मैचों से बाहर होना निश्चित रूप से एक फैक्टर है, लेकिन बड़ी चिंता टेस्ट सीरीज को लेकर है जहां उन्हें जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में आक्रमण की अगुवाई करनी है.' भारतीय टीम इस समय मीरपुर में है जहां शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों ने खूब प्रैक्टिस की.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन.

भारत का बांग्लादेश दौरा
•  4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•  7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•  10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•  14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)
•  22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement