टीम इंडिया ने चटगांव में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में बड़ी जीत हासिल कर ली है और बांग्लादेश के हाथों खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया है. बांग्लादेश ने 3 मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है और भारत को लगातार दूसरी बार अपने घर में मात दी है. भारत ने इस मैच में 227 रनों से जीत हासिल की, टीम इंडिया ने ईशान किशन की डबल सेंचुरी और विराट कोहली की सेंचुरी के दमपर 409 का स्कोर बनाया था. जवाब में बांग्लादेश की टीम 182 पर ही ऑलआउट हो गई.
रनों के हिसाब से तीसरी बड़ी जीत
रिकॉर्ड्स को देखें तो वनडे क्रिकेट में भारत की रनों के हिसाब से तीसरी बड़ी जीत है. भारत ने यहां 227 रनों से जीत दर्ज की, रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत 257 रनों से है. जो बरमूडा के खिलाफ साल 2007 में मिली थी.
• 257 रनों से जीत बनाम बरमूडा, 2007
• 256 रनों से जीत बनाम हॉन्ग कॉन्ग, 2008
• 227 रनों से जीत बनाम बांग्लादेश, 2022
ईशान-कोहली ने कर दिया कमाल
शनिवार को खेला गया तीसरा वनडे मैच पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा, भारत की ओर से ईशान किशन ने 210 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. ईशान भारत की ओर से वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. 131 बॉल की अपनी इस पारी में ईशान किशन ने 24 चौके, 10 छक्के जमाए.
क्लिक करें: मैदान पर झूमे विराट कोहली, दोहरे शतकवीर ईशान किशन के साथ किया भांगड़ा, VIDEO
ईशान किशन के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में शतक जड़ा. विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली और अपने वनडे करियर की 44वीं सेंचुरी जड़ी. विराट कोहली ने ईशान किशन के साथ मिलकर 290 रनों की ऐतिहासिक पार्टनरशिप की.
भारत ने छठी बार बनाया 400+ स्कोर
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 409 का स्कोर बनाया और बांग्लादेश को 410 का टारगेट दिया था. यह छठी बार था जब टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में 400 का आंकड़ा पार किया हो, भारत का सर्वाधिक स्कोर 418 रन है.
• 418/5 बनाम वेस्टइंडीज़, 2011
• 414/7 बनाम श्रीलंका, 2009
• 413/5 बनाम बरमूडा, 2007
• 409/8 बनाम बांग्लादेश, 2022
• 404/5 बनाम श्रीलंका, 2014
• 401/3 बनाम साउथ अफ्रीका, 2010
भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज
• पहला वनडे- बांग्लादेश 5 रनों से जीता
• दूसरा वनडे- बांग्लादेश 1 विकेट से जीता
• तीसरा वनडे- भारत 227 रनों से जीता
aajtak.in