35 साल बाद एक सीरीज में 4 ओपनर आजमाने पर मजबूर हुआ ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया 35 साल के लंबे अंतराल के बाद एक ही टेस्ट सीरीज में चार ओपनर आजमाने पर मजबूर हुआ है. भारत के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड और जो बर्न्‍स ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने विल पुकोवस्की के साथ पारी की शुरुआत की.

Advertisement
India vs Australia India vs Australia

aajtak.in

  • सिडनी ,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • सिडनी टेस्ट में हुई डेविड वॉर्नर की वापसी
  • सिराज ने वॉर्नर को 5 रन पर किया आउट
  • AUS ने 35 साल बाद एक सीरीज में आजमाए 4 ओपनर

ऑस्ट्रेलिया 35 साल के लंबे अंतराल के बाद एक ही टेस्ट सीरीज में चार ओपनर आजमाने पर मजबूर हुआ है. भारत के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड और जो बर्न्‍स ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने विल पुकोवस्की के साथ पारी की शुरुआत की.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं जबकि डेविड वॉर्नर चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. डेविड वॉर्नर भारत के साथ हुई सीमित ओवरों की सीरीज में खेले थे, लेकिन चोट के कारण वह एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में नहीं खेल सके थे.

देखें: आजतक LIVE TV 

डेविड वॉर्नर की वापसी हालांकि सफल नहीं रही, क्योंकि मोहम्मद सिराज ने उन्हें पांच के निजी स्कोर पर आउट करते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही मेजबान टीम को पहला झटका दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 1985-86 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही सीरीज में चार ओपनर आजमाए थे. पर्थ टेस्ट में जहां एंड्रयू हिल्डिच और कैपलर वेसेल्स ने पारी की शुरुआत की थी, वहीं सिडनी टेस्ट में रोबी केर और वेन फिलिप्स ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी.

Advertisement

बता दें कि एडिलेड में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement