Ind Vs Aus: नाथन लायन के जाल में ऐसे फंसी टीम इंडिया, 1 घंटे में ही खो दिए 4 विकेट, देखते रह गए रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को अपने जाल में फंसाया. दिन के पहले घंटे में ही टीम इंडिया बैकफुट पर नज़र आने लगी और नाथन लायन की स्पिन का कोई जवाब नहीं मिल सका.

Advertisement
रोहित शर्मा ऐसे हुए थे आउट रोहित शर्मा ऐसे हुए थे आउट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. शनिवार को दिल्ली टेस्ट मैच का दूसरा दिन था और टीम इंडिया के लिए पहला घंटा काफी भारी रहा. सिर्फ 20 रन के भीतर ही टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन की स्पिन के आगे टीम इंडिया की एक नहीं चली और लगातार झटके लगते गए.

Advertisement

दूसरे दिन के लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें

स्पिन के जाल में फंसी टीम इंडिया
दिल्ली की पिच पर टेस्ट मैच के पहले दिन से ही गेंद टर्न हो रही थी. टीम इंडिया ने इसी दम पर पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया और मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ही इसी फेर में फंस गई. दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपने खेल की शुरुआत 21/0 से की थी, लेकिन देखते ही देखते उसे झटके लगते गए और स्कोर 66/4 हो गया.

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुश्किल नाथन लायन ने खड़ी की, उन्होंने ही टीम इंडिया के ये शुरुआती 4 विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. नाथन लायन ने सबसे पहले केएल राहुल, फिर रोहित शर्मा और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर को चलता किया. 

Advertisement

पहली पारी में भारत के विकेट
•    केएल राहुल- 46/1, 17.1 ओवर
•    रोहित शर्मा- 53/2, 19.2 ओवर
•    चेतेश्वर पुजारा- 54/3, 19.4 ओवर
•    श्रेयस अय्यर- 66/4, 25.2 ओवर

कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने मैच के दौरान बताया कि नाथन लायन ने इस पिच पर बॉल करने का तरीका पहचान लिया. उन्होंने अपनी बॉलिंग की शुरुआत कम स्पीड से की लेकिन बाद में स्पीड बढ़ा दी और यही उनके काम आ गया. नाथन लायन को इस पिच पर फायदा हुआ, इस शानदार स्पेल के साथ नाथन लायन एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं. टेस्ट क्रिकेट में नाथन लायन के भारत के खिलाफ 99 विकेट हो गए हैं, वह विकेटों के सैकड़े से एक ही विकेट दूर हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement