शोएब अख्तर बोले- 'आधी टीम' के साथ खेल रहा भारत भी ऑस्ट्रेलिया पर भारी

अख्तर ने कहा, 'टीम इंडिया में इतनी चोटों के बावजूद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ही बड़े खिलाड़ी बचे हैं. अगर भारत यह टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा तो यह उनके टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत होगी.'

Advertisement
Shoaib Akhtar Shoaib Akhtar

aajtak.in

  • इस्लामाबाद ,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST
  • शोएब अख्तर ने की टीम इंडिया के जज्बे की तारीफ
  • अख्तर बोले- आधी फिट टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया पर हावी
  • अख्तर बोले- भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीतनी चाहिए सीरीज

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम के जज्बे की तारीफ की है और कहा कि भारत की आधी से ज्यादा चोटिल टीम भी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पर भारी पड़ रही है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं.

मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच तक ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, लेकिन यह टीम की काबिलियत है कि वह युवा खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया से लड़ रही है.' 

शोएब अख्तर ने कहा, 'नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने कभी भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें ऐसे हालात में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ खेल रही है, लेकिन भारत आधी टीम के साथ ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी है.'

अख्तर ने कहा, 'टीम इंडिया में इतनी चोटों के बावजूद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ही बड़े खिलाड़ी बचे हैं. अगर भारत यह टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा तो यह उनके टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत होगी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement