भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बन लिए थे. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी 191 रन पीछे है और उसके सात विकेट शेष हैं. स्टंप्स के समय तक विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद थे.
अहमदाबाद टेस्ट मैच भारतीय टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है. यदि भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है तो वह फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी. इस मुकाबले में हार या ड्रॉ झेलने की स्थिति में उसे श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को यह प्रार्थना करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के किसी एक मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर ले. अब भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर न्यूजीलैंड-श्रीलंका सीरीज से आई है.
क्लिक करें- तीसरे दिन गिल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पर किया जवाबी हमला, क्या चमत्कार करेगा भारत?
श्रीलंका के खिलाफ NZ की धमाकेदार वापसी
न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच में धमाकेदार वापसी की है. श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने एक समय 200 रनों के भीतर ही छह विकेट खो दिए थे. लेकिन डेरिल मिचेल (102 रन) और मैट हेनरी (72 रन) की दमदार पारियों के दम पर कीवी टीम 373 रनों के स्कोर तक पहुंच गई. इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी दमखम दिखाते हुए श्रीलंका को तीन झटके दे दिए. तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद श्रीलंका की लीड सिर्फ 65 रनों की है और उसके सात विकेट बाकी हैं. अगर श्रीलंकाई टीम ये मैच गंवा देती है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा.
मोटेरा में कोहली-गिल ने बल्ले से दिखाया जलवा
अहमदाबाद टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खेल के तीसरे काफी शानदार प्रदर्शन किया. ओपनर शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाते हुए 128 रनों की पारी खेली. वही विराट कोहली ने खराब फॉर्म से उबरते हुए नाबाद अर्धशतक लगा दिया. चेतेश्वर पुजारा ने भी 42 रनों की उपयोगी पारी खेली. पुजारा ने इस दौरान शुभमन गिल के साथ मिलकर 113 रनों की साझेदारी भी की जिसने भारतीय पारी को मोमेंटम प्रदान किया. अब चौथे दिन के खेल में भारतीय बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
क्लिक करें- अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ तो टीम इंडिया का क्या होगा? समझें WTC फाइनल का पूरा गणित
आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहले ही स्थान पक्का कर लिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम का तो WTC प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहना भी तय है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिलहाल 68.52 प्रतिशत अंक हैं, वहीं टीम इंडिया 60.29 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है.
WTC प्वाइंट टेबल (2021 - 2023)
1. ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
2. भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
3. साउथ अफ्रीका- 55.56 प्रतिशत अंक, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
4. श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
5. इंग्लैंड- 46.97 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 8 हार, 4 ड्रॉ
aajtak.in