4th T20I, Ind vs Aus: ...तो रायपुर में भारत-ऑस्ट्रेल‍िया मैच नहीं हो पाता, स्टेडियम का बिजली बिल था 3 करोड़ पार, कट चुकी है लाइट, जानें पूरा मामला

Raipur stadium electricity issue: रायपुर स्टेड‍ियम का बिजली बिल 3 करोड़ रुपए काफी पहले पार हो गया था. यहां कभी बिजली काटी भी गई थी. ऐसे में सवाल है कि क्या यहां 1 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेल‍िया का मैच नहीं हो पाता? जान‍िए पूरा मामला...

Advertisement
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रायपुर में 1 द‍िसंबर को खेले गए मैच में श‍िकस्त दी (@BCCI) भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रायपुर में 1 द‍िसंबर को खेले गए मैच में श‍िकस्त दी (@BCCI)

aajtak.in

  • रायपुर ,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

IND vs AUS 4th T20, Raipur Stadium Electricity Issue: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला गया. इस स्टेडियम में नियमित बिजली कनेक्शन नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार के अधिकारियों ने बिजली बिल का पिछले कई साल से नहीं किया है. ऐसे में इस मैच से पहले कई सवाल उठ रहे थे कि क्या यह मैच हो पायगा या नहीं.  

Advertisement

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अब बकाया 3 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. रिपोर्ट में बताया गा है कि इसका वहाँ आयोजित होने वाले मैचों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) जब भी जरूरी हो तो छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) से एक अस्थायी कनेक्शन प्राप्त करता है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले कई मीडिया रिपोर्ट में मैच को लेकर तमाम आशंकाएं जाह‍िर की गई थीं. अब इस मामले सीएसपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता (रायपुर सर्कल) अशोक खंडेलवाल का बयान आया है, उन्होंने कहा, “स्टेडियम निर्माण समिति के आवेदन पर 2010 में स्टेडियम में बिजली कनेक्शन दिया गया था. 2018 तक, बकाया बिल 3.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जिसके बाद आपूर्ति काट दी गई थी".   

अशोक खंडेलवाल ने कहा, "बाद में, स्टेडियम अथॉर‍िटी ने 200 केवीए के अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन किया, जो दे दिया गया क्योंकि लोग यहां मैच देखने आते हैं.शुक्रवार के मैच के लिए भी छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने अस्थायी कनेक्शन लिया और कंपनी के पास 10 लाख रुपये जमा किये."

Advertisement

खंडेलवाल ने कहा, "हमने बकाया राशि की वसूली के लिए राज्य खेल और युवा कल्याण विभाग को नोटिस भेजा है. विभाग ने पहले बजटीय प्रावधान की कमी का हवाला दिया था. हाल ही में उसने आश्वासन दिया है कि सभी लंबित बिलों का भुगतान कर देगा."

PTI की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की निदेशक श्वेता सिन्हा से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कॉल और एसएमएस का जवाब नहीं दिया. 

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने तोड़ी मामले पर चुप्पी, बोले-जनरेटर से...

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष जुबिन शाह ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन के पास स्टेडियम का स्वामित्व नहीं है. उन्होंने कहा, "इसका स्वामित्व राज्य सरकार के पास है और इसका प्रबंधन खेल एवं युवा कल्याण विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है. एसोसिएशन के पास स्टेडियम का बिजली बिल भुगतान करने का बकाया नहीं है.". शाह ने कहा, "अस्थायी बिजली कनेक्शन के अलावा, हमारे पास अपने एक्सट्रनल पॉवर सोर्स हैं. पहले भी वहां इसी तरह से मैच आयोजित किए गए थे." उन्होंने कहा, स्टेडियम में फ्लडलाइट जनरेटर द्वारा संचालित हैं क्योंकि अगर बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है, तो लाइट को फिर से शुरू करने में आधा घंटा लग जाता है. 

Advertisement

BCCI ने दी थी मामले पर सफाई 

वहीं बीसीसीआई  के एक टॉप लेवल के अध‍िकारी ने कहा था- मैच को लेकर कोई खतरा नहीं है, सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं और मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा. जोकि हुआ भी. इस अध‍िकारी ने यह भी कहा कि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की बिजली ट्रिप से बचने के लिए फ्लड लाइटें हमेशा जनरेटर पर रहती हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement