टॉस के बाद कप्तान रहाणे बोले- रोहित के आने से बढ़ गई टीम इंडिया की ताकत

रहाणे ने टॉस के दौरान कहा, ‘रोहित की वापसी से वास्तव में खुश हूं और हम सभी इससे बेहद उत्साहित हैं. वह नेट्स पर काफी अच्छी लय में दिख रहे थे और उनका अनुभव निश्चित तौर पर यहां उपयोगी साबित होगा.’

Advertisement
Rohit Sharma Rohit Sharma

aajtak.in

  • सिडनी ,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की हुई वापसी
  • मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा को मिला मौका
  • तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मिला डेब्यू का मौका

भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को सिडनी टेस्ट से पहले कहा कि टीम ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा की वापसी से बेहद उत्साहित है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट मैच में उनका अनुभव उपयोगी साबित होगा. 

रोहित को ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह प्लेइंग इलेवन में लिया गया है जबकि चोटिल तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को अपना टेस्ट करियर शुरू करने का मौका मिला है. 

Advertisement

रहाणे ने टॉस के दौरान कहा, ‘रोहित की वापसी से वास्तव में खुश हूं और हम सभी इससे बेहद उत्साहित हैं. वह नेट्स पर काफी अच्छी लय में दिख रहे थे और उनका अनुभव निश्चित तौर पर यहां उपयोगी साबित होगा.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

रहाणे ने कहा, ‘नवदीप सैनी के लिए मुझे खुशी है. वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है. पिछले मैच में (मोहम्मद) सिराज और इस मैच में सैनी ने डेब्यू किया है.’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम केवल टेस्ट मैच पर ध्यान दे रहे हैं. एडिलेड और मेलबर्न जो हुआ वह इतिहास है, हमें यहां अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.’ 

ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी डेविड वॉर्नर की वापसी हुई है जबकि युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की को पदार्पण का मौका दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा, ‘डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी हुई है और वह टीम में काफी आत्मविश्वास और ऊर्जा लेकर आया है. विल पुकोवस्की को लेकर हम उत्साहित हैं.’ 

Advertisement

पेन ने कहा, ‘हमें पता है कि कहां सुधार करना है. हम सिडनी में अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे तथा मैदान के बाहर दोनों बोर्ड के बीच क्या चल रहा है यह हमारे नियंत्रण से बाहर है.’ चार टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement