India vs Australia 3rd ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 और एलेक्स केरी ने 38 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और ट्रेविस हेड ने 33 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिला.
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के चलते उसने तीन मैचों की सीरीज को 1-2 से गंवा दिया है. इस हार का नतीजा ये हुआ कि भारत को हटाकर ऑस्ट्रेलिया वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है. 270 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रनों पर ही पैक हो गई. विराट कोहली ने 54 और हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने चार खिलाडियों को आउट किया. वहीं एश्टन एगर को भी दो सफलताएं हासिल हुईं. भारत ने चार सालों बाद अपने घर पर वनडे सीरीज गंवाया है.
घर में भारत की पिछली पांच वनडे सीरीज हार:
2-1 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
3-2 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019
3-2 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2015
2-1 बनाम पाकिस्तान, 2012/13
4-2 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2009
भारतीय टीम के नौ विकेट गिर चुके हैं और यहां से उसका जीत पाना मुश्किल लग रहा है. मोहम्मद शमी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जिन्हें मार्कस स्टोइनिस ने चलता किया था. भारत को 12 गेंदों पर 25 रनों की जरूरत है.
46 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट पर 228 रन है. कुलदीप यादव दो और मोहम्मद शमी एक रन पर खेल रहे है.भारत को अब 42 रन बनाने हैं और 24 गेंदों का खेल बाकी है. जडेजा आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज थे जिन्हें एडम जाम्पा ने आउट किया था.
भारतीय टीम का एक और विकेट गिर चुका है. हार्दिक पंड्या 40 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं. हार्दिक को एडम जाम्पा ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 43.4 ओवर के बाद सात विकेट पर 218 रन है. भारत को जीत के लिए 52 रनों की जरूरत है और पूरी उम्मीद रवींद्र जडेजा पर टिकी हैं.
42.4 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 216 रन है. हार्दिक पंड्या 39 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब 46 गेंदों पर 54 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम को लगातार दो झटके लगे हैं. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का विकेट गिर चुका है. कोहली को एश्टन एगर ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया. कोहली ने 54 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं सूर्या को एश्टन एगर ने अगली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया. सूर्या लगतार तीसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. भारत का स्कोर- 185/6.
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है और इस दौरान उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया. भारत का स्कोर 31 ओवर के बाद- 160/4. विराट कोहली 50 और हार्दिक पंड्या सात रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है. अक्षर पटेल दो रनों के स्कोर पर रनआउट हो गए हैं. अक्षर को स्टीव स्मिथ के थ्रो पर एलेक्स केरी ने आउट किया. 29 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 151 रन है. विराट कोहली 48 और हार्दिक पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल एडम जाम्पा की गेंद पर चलते बने हैं. केएल राहुल ने 32 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद तीन विकेट पर 147 रन है. विराट कोहली 45 और अक्षर पटेल एक रन पर खेल रहे हैं.
26.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 141 रन है. केएल राहुल 32 और विराट कोहली 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 129 रनों की जरूरत है. केएल राहुल ने अबतक दो चौके और एक छक्का लगाया है. वहीं कोहली के बल्ले से एक छक्का और एक चौका निकला है.
भारतीय टीम के सौ रन पूरे हो गए हैं. विराट कोहली 25 और केएल राहुल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 104 रन है. भारत को जीत के लिए अब भी 166 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर चुका है. शुभमन गिल की अच्छी पारी का अंत हो गया है. गिल को एडम जाम्पा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. 12.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 77 रन है. विराट कोहली 8 और हार्दिक पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. रोहित शर्मा की तूफानी पारी का अंत हो गया है. रोहित शर्मा को सीन एबॉट ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया. रोहित ने 17 गेंदों का सामना करता हुए 30 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर 9.3 ओवर के बाद एक विकेट पर 66 रन है. शुभमन गिल 33 और विराट कोहली एक रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है. सात ओवर्स के बाद भारत ने बिना विकेट के 44 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 29 और रोहित शर्मा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने अपनी पारी में चार चौका और एक छक्का लगाया है. वहीं रोहित ने एक छक्का जड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 49 ओवर्स में 269 रनों पर सिमट गई. मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 और एलेक्स केरी ने 38 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और ट्रेविस हेड ने 33 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के नौ विकेट गिर चुके हैं. पहले अक्षर पटेल ने सीन एबॉट को बोल्ड किया. फिर सिराज ने एश्टन एगर को चलता किया. एबॉट ने 26 और एश्टन एगर ने 17 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 ओवर के बाद 9 विकेट पर 249 रन है. मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा एक-एक रन पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लग चुका है. एलेक्स केरी को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया. केरी ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38.3 ओवर्स ेके बाद सात विकेट पर 203 रन है. सीन एबॉट 1 और एश्टन एगर 0 रन पर खेल रहे हैं.
स्पिनर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 196 रनों पर छठा झटका दिया. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को कैच आउट कराया. स्टोइनिस 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
138 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम सिमट गई. स्पिनर कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन (28) के रूप में बड़ा झटका दिया. ये कुलदीप का दूसरा विकेट रहा. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 138-5 (28.1).
भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल गई है. कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर का बड़ा विकेट लिया है. वॉर्नर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग-ऑफ पर हार्दिक पंड्या को कैच थमा बैठे. डेविड वॉर्नर ने 23 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 126 रन है. मार्नस लाबुशेन 20 और एलेक्स केरी एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई के चेपॉक में हार्दिक पंड्या का तूफान जारी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 85 रनों पर तीसरा झटका दिया. पंड्या ने इस बार मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड किया. मार्श 47 रन बनाकर आउट हुए.
हार्दिक पंड्या ने अपने दूसरे ओवर में दूसरी बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 74 रन पर दूसरा झटका दिया. कप्तान स्टीव स्मिथ बगैर खाता खोले विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए.
भारतीय उपकप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पहली सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने 68 रनों पर ट्रेविस हेड के रूप में पहला विकेट गंवाया. हेड 33 रन बनाकर कुलदीप के हाथों कैच आउट हुए. हेड और मिचेल मार्श ने 65 बॉल पर 68 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की दमदार शुरुआत हुई. टीम ने 8 ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेविस हेड के साथ मिचेल मार्श की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है. जबकि भारतीय टीम को विकेट की तलाश है.
ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हो गई है. ट्रेविस हेड के साथ मिचेल मार्श ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया, जिसमें सिर्फ 4 रन बने.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा.
मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो बड़े बदलाव किए हैं. एश्टन एगर और डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी हुई है. जबकि नाथन एलिस और कैमरन ग्रीन को बाहर बैठाया गया है. जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. फिलहाल, तीन मैचों की ये वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का चेन्नई में '36 का आंकड़ा', आज लगाना होगा पूरा जोर
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट/एश्टन एगर/नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल(विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जाम्पा.
टीम इंडिया ने इस मैदान पर 13 मैच (मौजूदा वनडे से पहले) खेले, जिसमें 7 जीते और 5 हारे हैं. एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. जबकि कंगारू टीम ने चेन्नई के मैदान पर अब तक 5 वनडे मैच खेले, जिसमें से 4 में उसे जीत मिली है. सिर्फ एक बार ही हार का स्वाद चखा था.
चेन्नई का चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम जितना भारतीय टीम के लिए लकी नहीं रहा, उससे कहीं ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां फायदा मिला है. भारतीय टीम का इस मैदान पर जीत प्रतिशत 58.33 का रहा, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 80 का रहा है.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा. फिलहाल, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ये वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.