Advertisement

Ind Vs Aus 2nd Test LIVE: दिल्ली टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त

aajtak.in | दिल्ली | 18 फरवरी 2023, 5:09 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मज़बूत नज़र आ रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 61/1 रन बना चुका है, टीम इंडिया पर उसकी बढ़त 62 रनों की हो गई है.

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा (Getty)

हाइलाइट्स

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट जारी
  • ऑस्ट्रेलिया: 263/10, 61/1, भारत: 262/10
  • दूसरे दिन का खेल खत्म, AUS की लीड 62 रन
  • अक्षर पटेल ने खेली 74 रनों की शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 74 और आर. अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर फेल नज़र आया, लेकिन इन दोनों की पारियों ने भारत को बचा लिया और टीम इंडिया 262 रनों तक पहुंच पाई.

5:09 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दिल्ली टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. दो दिन का खेल हो गया है और अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी चल रही है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन की लीड ली, जबकि दिन का खेल खत्म होने तक यह लीड 62 रन पर पहुंच गई. टीम इंडिया के सामने अब तीसरे दिन चुनौती होगी कि ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर ही ऑलआउट करे. क्योंकि दिल्ली की इस पिच पर 200 के स्कोर को चौथी पारी में चेज़ करना काफी मुश्किल हो सकता है. 

5:05 PM (2 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है, ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड 39, मार्नस लैबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी तक भारत पर 62 रनों की लीड ले चुका है. 
 

4:42 PM (2 वर्ष पहले)

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 23 रनों के स्कोर पर पहला झटका दिया. उन्होंने अपनी बॉल पर उस्मान ख्वाजा को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. ख्वाजा 6 रन ही बना सके.

4:15 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को एक रन की लीड

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने 74 और आर. अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने भी 44 रनों का अहम योगदान दिया. अश्विन और अक्षर ने 114 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया की वापसी कराई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने पांच विकेट लिए. वहीं टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन को दो-दो विकेट मिला.

Advertisement
4:03 PM (2 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल आउट

Posted by :- Anurag Jha

अक्षर पटेल 74 रन बनाकर आउट हुए हैं. भारत का स्कोर अब 9 विकेट पर 259 रन हो चुका है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज खाता खोले बगैर क्रीज पर हैं. अक्षर पटेल को टॉड मर्फाी की गेंद पर पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया. अक्षर ने 74 रनों की पारी में 9 चौके और तीन छक्के लगाए.

3:55 PM (2 वर्ष पहले)

अश्विन का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को आठवां झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन 37 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर चलते बने हैं. अश्विन का कैच मैट रेनशॉ ने लपका. अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर आठ विकेट पर 253 रन है. अक्षर पटेल 68 और शमी 0 रन पर खेल रहे हैं.

3:44 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 250 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की मैच में जबरदस्त वापसी हुई है. 79.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 247 रन है. अक्षर अब 66 रनों के स्कोर तक पहुंच चुके हैं और उन्होंने अब कंगारू गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी है. अश्विन भी 37 रन पर पहुंच चुके हैं. भारत का स्कोर सात विकेट पर 252 रन है. ऑस्ट्रेलिया की लीड सिर्फ 11 रनों की है. अश्विन और अक्षर के बीच अबतक 113 रनों की साझेदारी हुई है.

3:23 PM (2 वर्ष पहले)

अक्षर ने जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

अक्षर पटेल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. अक्षर का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है. अक्षर ने कुह्नमैन की गेंद को छक्के के लिए भेजकर यह उपलब्धि हासिल की. अक्षर ने 94 गेंदों पर फिफ्टी की, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. आर. अश्विन भी 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 75.3 ओवर के बाद सात विकेट पर 230 रन है.

3:06 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 208/7

Posted by :- Anurag Jha

71 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 208 रन है. अक्षर पटेल 35 और आर. अश्विन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 69 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई है. अब ऑस्ट्रेलिया की लीड घटकर 55 रनों की हो गई है.

Advertisement
2:38 PM (2 वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

चायकाल के बाद का खेल शुरु हो चुका है. इस सेशन का पहला टॉड मर्फी ने डाला जिसमें कुल सात रन आए. 63 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 186 रन है. अक्षर पटेल 28 और आर. अश्विन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

2:18 PM (2 वर्ष पहले)

चायकाल का ऐलान

Posted by :- Anurag Jha

चायकाल की घोषणा कर दी गई है. इस समय तक भारत का स्कोर सात विकेट पर 179 रन है. अक्षर पटेल 28 और विराट कोहली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 40 रनों की काफी अहम पार्टनरशिप हुई है. इस सेशन में भारत ने 91 रन बनाए और उसके तीन विकेट गिरे.

2:01 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 169/7

Posted by :- Anurag Jha

59.2 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 169 रन है. अक्षर पटेल 19 और आर. अश्विन दस रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने विकेट पर काफी धैर्य दिखाया है. भारत अब 94 रनों से पीछे है. अक्षर और अश्विन के बीच तीस रनों की साझेदारी हुई है.

1:26 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के सात विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को सातवां झटका लग चुका है. श्रीकर भरत 6 रन बनाकर लायन की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. लायन का यह पांचवां विकेट रहा. भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुकी है. 51 ओवर के बाद उसका स्कोर सात विकेट पर 139 रन है. अक्षर पटेल और आर. अश्विन क्रीज पर हैं.

Advertisement
1:18 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली आउट हो गए हैं. कोहली को मैथ्यू कुह्नमैन ने एलबीडब्ल्यू किया. कोहली ने रिव्यू लिया था हालांकि ये अंपायर्स कॉल निकला. वैसे रिव्यू काफी क्लोज था क्योंकि यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है या पैड पर. खैर जो भी हो, भारत का छठा विकेट गिर चुका है. कोहली ने चार चौके की मदद से 44 रन बनाए. भारत का स्कोर छह विकेट पर 135 रन है. एस. भरत और अक्षर क्रीज पर हैं.

1:01 PM (2 वर्ष पहले)

जडेजा हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा है. रवींद्र जडेजा का विकेट गिर चुका है. टॉड मर्फी ने जड्डू को एलबीडब्ल्यू आउट किया. जडेजा ने रिव्यू लिया था लेकिन वह बेकार चला गया. अब भारतीय टीम पूरी तरह संकट में है. विराट कोहली 36 और श्रीकर भरत 0 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 47 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 125 रन है. जडेजा और कोहली के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप हुई.

12:38 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली-जड्डू क्रीज पर जमे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी में 42 ओवरों का खेल हो चुका है. इस समय तक भारत ने चार विकेट पर 110 रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने 22 रनों का स्कोर किया है. वहीं रवींद्र जडेजा 25 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. इस सेशन में दोनों बल्लेबाज थोड़े कॉन्फिडेंस में दिख रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है. दोनों की पार्टनरशिप 44 रनों की हो चुकी है.

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 95/4

Posted by :- Anurag Jha

लंच के बाद का खेल शुरु हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन और टॉड मर्फी ने गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की है. भारत का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 95 रन है. जडेजा 19 और कोहली 17 रन पर खेल रहे हैं. दोनों की पार्टनरशिप की बात करें तो यह अबतक 29 रनों की हो चुकी है. 

11:39 AM (2 वर्ष पहले)

लंच की हुई घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

लंच की घोषणा हो गई है. भारत ने इस समय तक चार विकेट पर 88 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 15 और विराट कोहली 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए चारों विकेट नाथन लायन ने लिए हैं. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 175 रन पीछे है. यह सेशन पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इस सेशन में भारत के चार विकेट चटकाए और सिर्फ 67 रन खर्च किए.

Advertisement
11:18 AM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली से उम्मीदें

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर फिलहाल 76 रन है और उसके चार विकेट गिर चुके हैं. विराट कोहली 12 और रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 187 रन पीछे है. ऐसे में कोहली और जडेजा को अच्छा खेल दिखाना होगा.

11:03 AM (2 वर्ष पहले)
11:00 AM (2 वर्ष पहले)

भारत को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम अब पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है. श्रेयस को नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 66 रन है. विराट कोहली 9 और जडेजा 0 रन पर खेल रहे हैं.

10:36 AM (2 वर्ष पहले)

भारत के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पुजारा को नाथन लायन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन है. कोहली और श्रेयस अय्यर 1-1 रन पर खेल रहे हैं.

10:31 AM (2 वर्ष पहले)

रोहित आउट

Posted by :- Anurag Jha

नाथन लियोन ने भारत को एक और झटका दिया है. कप्तान रोहित शर्मा को उन्होंने बोल्ड कर दिया. रोहित ने 32 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर दो विकेट पर 53 रन है.

Advertisement
10:14 AM (2 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पहला झटका लग चुका है. केएल राहुल पवेलियन लौट गए हैं. राहुल को नाथन लियोन ने आउट किया. राहुल सिर्फ 17 रन बना पाए. भारत का स्कोर एक विकेट पर 46 रन है.

9:35 AM (2 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन का खेल शुरु हो गया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिन का पहला ओवर मैथ्यू कुह्नमैन ने फेंका, जिसमें कोई रन नहीं आया. भारत का स्कोर 21/0. रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन पर नॉटआउट हैं.

8:59 AM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच का इंटरव्यू

Posted by :- Anurag Jha