Ind Vs Aus 2nd ODI: विकेट, विकेट और विकेट... मिचेल स्टार्क ने उगली आग, 145 की रफ्तार के आगे ऐसे ढेर हुई टीम इंडिया

विशाखापट्टनम वनडे में टीम इंडिया ने पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए. शुरुआती दस ओवर में ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और ऐसा मिचेल स्टार्क की कमाल की बॉलिंग की वजह से हुआ.

Advertisement
मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

Ind Vs Aus 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मैच से पहले यहां जमकर बारिश हुई, लेकिन खेल अपने वक्त पर शुरू हुआ. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने अपना कहर बरपाया, जिसके आगे भारतीय टीम पूरी तरह से पस्त हो गई.

मिचेल स्टार्क की रफ्तार के आगे भारतीय टीम पत्तों की तरह ढह गई और देखते ही देखते टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 49 के स्कोर पर 5 विकेट हो गया था. बाद में टीम इंडिया सिर्फ 117 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में यह उसका सबसे कम स्कोर है.  

Advertisement

दूसरे वनडे की लाइव कवरेज देखें

मिचेल स्टार्क की रफ्तार का कहर

विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. भारत के लिए रोहित शर्मा टीम में वापसी कर रहे थे, ऐसे में उम्मीद थी कि यहां बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. लेकिन टीम इंडिया की सारी रणनीति धरी रह गईं. पहले ही ओवर से मिचेल स्टार्क ने ऐसा कमाल किया कि टीम इंडिया के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया.

पहले ओवर में शुभमन गिल आउट हुए, फिर पांचवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा भी अपना कैच थमा बैठे. इसकी अगली बॉल पर ही सूर्यकुमार यादव LBW आउट हुए, यह लगातार दूसरा मौका है जब सूर्यकुमार यादव पहली बॉल पर ही आउट हुए हैं. हार्दिक पंड्या का विकेट शॉन एबेट ने लिया.

Advertisement

केएल राहुल और हार्दिक पंड्या भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 9.2 ओवर में 49 के स्कोर पर भारत की आधी टीम आउट हो चुकी थी. इस दौरान मिचेल स्टार्क लगातार 140 और 145 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंक रहे थे. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कुछ हदतक एक छोर को संभाले रखा, लेकिन वह भी 31 रन तक ही पहुंच पाए और 16वें ओवर में उनका विकेट गिर गया, कोहली को भी शॉन एबेट ने आउट किया.

ऐसे गिरे भारत के विकेट
•    पहला विकेट- शुभमन गिल (0 रन), 1-3 0.3 ओवर
•    दूसरा विकेट- रोहित शर्मा (13 रन), 2-32 4.4 ओवर
•    तीसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव (0 रन), 3-32 4.5 ओवर
•    चौथा विकेट- केएल राहुल (9 रन), 4-48 8.4 ओवर
•    पांचवां विकेट- हार्दिक पंड्या (1 रन), 5-49 9.2 ओवर
•    छठा विकेट- विराट कोहली (31 रन), 6-71 15.2 ओवर

33 साल के मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज में से एक हैं. वह अभी वनडे रैंकिंग में नंबर-4 पायदान पर हैं. उनके वनडे रिकॉर्ड को देखें तो वह अभी तक 109 वनडे मैच में 218 विकेट ले चुके हैं, उनकी औसत 21.79 की है जो काफी बेहतर मानी जा सकती है. 145 की रफ्तार पर अगर गेंद इतनी तेज़ स्विंग हो रही हो, तो किसी भी बल्लेबाज के लिए खेलना मुश्किल होता है. यही मिचेल स्टार्क की असली ताकत भी है. 

Advertisement

बता दें कि विशाखापट्टनम के इस मैदान पर यूं तो काफी रन बरसते हैं, इस मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर 387 का रहा है जो टीम इंडिया ने साल 2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया था. लेकिन यहां एक मैच में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 79 के स्कोर पर ऑलआउट भी हो चुकी है. 2016 में हुए एक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड 79 पर ऑलआउट हो गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement