भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चटगांव टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज काफी सुर्खियों में रहे. सिराज ने गेंद से कहर बरपाते हुए बांग्लादेश की पहली पारी में शुरुआती पांच में से तीन विकेट चटका दिए. सिराज के बाद कुलदीप यादव ने मोर्चा संभाला और पांच विकेट झटकर मेजबान टीम की पारी को 150 रनों पर समेटने में देरी नहीं लगाई. देखा जाए तो सिराज अपनी बॉलिंग के अलावा सिराज दूसरी चीजों को लेकर सुर्खियों में रहे.
बांग्लादेशी की पारी के 14वें ओवर में सिराज और लिटन दास की झड़प हो गई . उस ओवर में मोहम्मद सिराज की पहली गेंद पर लिटन दास ने गेंद को गली की तरफ ढकेला. सिराज शायद इससे नाराज थे और उन्होंने लिटन दास को कुछ शब्द कहे. बांग्लादेशी बल्लेबाज ने ऐसे इशारा किया जैसे उन्होंने कुछ सुना ही नहीं हो. इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझने के लिए भी आमने-सामने आ चुके थे. ऑनफील्ड अंपायर ने किसी तरह मामला शांत कराया.
खास बात यह है कि ओवर की अगली ही यानी कि दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने लिटन दास को बोल्ड किया. इसके बाद सिराज ने पहले तो होठों पर उंगली रखकर जश्न मनाया. फिर विराट कोहली भी सिराज का साथ देने के लिए आ गए. दोनों ने लिटन दास के ही अंदाज में कान पर हाथ रखकर बांग्लादेशी प्लेयर को सटीक जवाब दिया.
सिराज ने कही ये बात
सोशल माीडिया पर इस वाकये का वीडियो वायरल खूब वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स के मन में यह उत्सुकता थी कि मोहम्मद सिराज ने लिटन दास से क्या कहा होगा. दूसरे दिन की समाप्ति के बाद सिराज से इस बारे में सवाल किया गया. सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है. मैंने सिर्फ यही कहा कि ये टी20 क्रिकेट नहीं है, टेस्ट क्रिकेट है, यहां थोड़ी समझदारी से खेलें.'
ऐसा रहा है मुकाबला...
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 90 और श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की पारी खेली. इसके अलावा आर. अश्विन ने 58 और ऋषभ पंत ने 46 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से ताइजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट चटकाए थे.
जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई. मुश्फिकुर रहीम ने 28 और मेहदी हसन मिराज ने 25 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए. वहीं मोहम्मद सिराज को तीन, जबकि उमेश यादव और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला. पहली पारी के आधार पर भारत को 254 रनों की बढ़त हासिल हुई. हालांकि भारत ने फॉलोऑन नहीं देते हुए दूसरी पारी खेलना उचित समझा है.
aajtak.in