भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मुकाबले में छह विकेट से शिकस्त दी है. टीम की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे जिन्होंने नाबाद 46 रन बनाए. इससे पहले खराब आउटफील्ड के चलते मैच में देरी हुई थी और आठ-आठ ओवर्स का गेम करना पड़ा था. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही दबाव में दिखी. दूसरे ही ओवर में उसने कैमरन ग्रीन (5) और ग्लेन मैक्सवेल (0) का विकेट गंवा दिया. ग्रीन को कोहली ने रन आउट किया, वहीं मैक्सवेल को अक्षर ने अपनी स्पिन के जाल में फंसाया. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 50 रन के भीतर चार विकेट गिर गए थे. लेकिन मैथ्यू वेड ने तूफानी बैटिंग कर टीम को 90 रन पर पहुंचा दिया. वेड 43 रन पर नाबाद रहे.
रोहित शर्मा ने कहा कि वह वास्तव में अपनी पारी से काफी हैरान थे. रोहित ने कहा, 'इस तरह हिट करने की उम्मीद नहीं थी, खुशी है कि आज ऐसी पारी खेली. मैं पिछले 8-9 महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं. आप वास्तव में बहुत अधिक योजना नहीं बना सकते हैं क्योंकि यह इतना छोटा खेल है. गेंदबाजों के पास बॉलिंग करने के लिए काफी कुछ था और हमने अच्छी गेंदबाजी की.'
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में छह विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 20 बॉल पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली. वहीं दिनेश कार्तिक ने भी आखिरी ओवर की शुरुआती दो बॉल पर छक्का एवं चौका लगाकर मैच फिनिश किया.
91 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही थी और उसने 2.4 ओवर में ही 39 रन बना दिए थे. फिर केएल राहुल के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी और उसने कोहली और सूर्या ेके विकेट भी लगातार बॉल पर गंवा दिए थे, जिससे स्कोर तीन विकेट पर 55 रन हो गया. तीनों प्लेयर्स को एडम जाम्पा ने चलता किया. बाद में 77 के स्कोर पर हार्दिक भी कमिंस का शिकार बन गए. ऐसे में रोहित शर्मा और कार्तिक ने और कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम को जीत दिला दी.
हार्दिक पंड्या आउट हो गए हैं. हार्दिक को पैट कमिंस ने एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट कराया. हार्दिक ने 9 रन बनाए. भारत को अब सात बॉल पर 13 रन चाहिए.
अब दो ओवर्स का खेल बाकी है और भारत को जीत के लिए 21 रनों की दरकार है. रोहित शर्मा 41 और सूर्यकुमार यादव तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
एडम जाम्पा ने अगली बॉल पर सूर्यकुमार यादव को भी आउट कर दिया. सूर्या बॉल को खेलने से चूक गए और वह उनके पैड पर जा लगी. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन है. रोहित शर्मा 31 और हार्दिक पंड्या 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली आउट हो गए हैं. कोहली को एडम जाम्पा ने बोल्ड कर दिया. कोहली ने 6 बॉल का सामना करते हुए 11 रन बनाए. भारत का स्कोर 4.2 ओवर के बाद दो विकेट पर 55 रन है.
भारतीय टीम का पहला विकेट गिर गया है. केएल राहुल 10 रन बनाकर एडम जाम्पा की बॉल पर बोल्ड हो गए. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी बैटिंग जारी है. रोहित ने अबतक 11 बॉल पर 27 रन बनाए हैं. जिसमें चार छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर 3.1 ओवर के बाद एक विकेट पर 41 रन है. विराट कोहली कप्तान का साथ निभा रहे हैं.
भारतीय टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए जबरदस्त शुरुआत की है. जोश हेजलवुड के पहले ओवर में रोहित शर्मा ने दो और केएल राहुल ने एक छक्का लगाया. एक ओवर के बाद भारत का स्कोर- 20/0. रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 91 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने 8 ओवर्स में चार विकेट पर 90 रन बनाए. मैथ्यू वेड ने 20 बॉल पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्का शामिल था. वहीं एरॉन फिंच ने 31 रन बनाए. पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने 19 रन लुटा दिए. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं बुमराह को एक सफलता मिली है.
क्लिक करें- विराट कोहली का कमबैक... पहली बॉल पर छोड़ी कैच, तीसरी बॉल पर कर दिया रनआउट
आठ ओवर के मैच में कंगारू टीम की हालत पतली दिखाई दे रही है. जसप्रीत बुमराह ने भी एक विकेट हासिल कर लिया है. बुमराह ने एरॉन फिंच को बोल्ड कर दिया. फिंच ने 15 बॉल पर 31 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था. 5.1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 50 रन है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा है. युवा बल्लेबाज टिम डेविड 2 रन पर चलते बने हैं. डेविड को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया. 3.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन है. एरॉन फिंच 24 और मैथ्यू वेड 0 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ओवर में एक और झटका लगा है. ग्लेन मैक्सवेल बिना रन बनाए चलते बने हैं. उन्हें अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड किया. दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 19 रन है. एरॉन फिंच 14 और टिम डेविड 0 रन पर नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका लग चुका है. कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. उन्हें कोहली ने एक बेहतरीन थ्रो पर चलता किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1.4 ओवर के बाद एक विकेट पर 18 रन है. फिंच 13 और ग्लेन मैक्सवेल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. कैमरन ग्रीन और कप्तान एरॉन फिंच क्रीज पर उतरे हैं. वहीं भारत की ओर से पहला ओवर हार्दिक पंड्या ने किया, जिसमें 10 रन बने. एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 10/0. फिंच 9 और ग्रीन एक रन पर खेल रहे है.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सीन एबॉट, डेनियल सैम्स एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बुमराह और ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है. वहीं उमेश और भुवी को चांस नहीं मिला है. कंगारू टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. सीन एबॉट और डेनियल सैम्स को प्लेइंग-11 में चांस मिला है.
फैन्स के लिए अच्छी खबर है. अब आठ-आठ ओवर्स का मुकाबला खेला जाएगा. टॉस 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा, वहीं पहली बॉल 9.30 बजे डाली जाएगाी. दो-दो ओवर्स का पावरप्ले होगा. वही एक गेंदबाज अधिकतम दो ओवर बॉलिंग कर सकता है. साथ ही मैच के दौरान कोई ड्रिंक ब्रेक नहीं होगा और स्लो ओवर रेट के लिए पेनल्टी नहीं लगेगा.
अंपायर ने एक बार फिर से पिच का निरीक्षण किया है. अबकी बार उन्होंने ग्राउंड्समैन के साथ काफी लंबी बातचीत की और वे अब संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं. दोनों अंपायर डगआउट की और जाते हैं और दोनों कप्तानों को कागज की दो शीट सौंपते हैं. ऐसे में हमें जल्द ही कुछ अच्छी खबर मिलनी चाहिए.
क्लिक करें- रोनाल्डो की पार्टनर की फोटो पर मेसी की वाइफ का कमेंट वायरल
ताजा जानकारी के मुताबिक अब आठ बजकर 45 मिनट पर निरीक्षण किया जाएगा. अब देखना होगा कि अंपायर अगली बार निरीक्षण में क्या फैसला लेते हैं. याद दिला दें कि 5-5 ओवर के लिए कट-ऑफ टाइम 9 बजकर 46 मिनट है. अगर इस समय तक मैच नहीं शुरू हुआ तो यह रद्द हो जाएगा.
मैदान पर अभी भी काफी हलचल हो रही है, ग्राउंड्समैन अपना काम कर रहे हैं. लेकिन गेंदबाजी का रन-अप अब भी चिंता का सबब है. रन-अप स्पॉट पर ऊपरी सतह पर तो पानी सूख चुका है लेकिन अंदर की सतह अभी भी गिली है, ऐसे में अंपायर्स रिस्क नहीं लेना चाहते है. इसे सुखाने के लिए भी धूप नहीं है. खिलाड़ी मैच शुरू होनी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
आमतौर पर पूरे 20 ओवर के खेल के लिए एक घटना का अतिरिक्त समय दिया जाता है. चूंकि अबतक दो बार टॉस टल चुका है. ऐसे में शायद पूरे 20-20 ओवर खेल नहीं होगा. अभी भी टॉस और मैच के स्टार्ट का समय निर्धारित नहीं हुआ है. 5 ओवर के गेम के लिए कट-ऑफ समय भारतीय समयानुसार लगभग 9 बजकर 46 मिनट हो सकता है.
क्लिक करें: चेन्नई सुपर किंग्स का पार्ट बने रहेंगे रवींद्र जडेजा! टीम मैनेजमेंट ने ट्रेड करने से किया इनकार
नागपुर में एक बार फिर से टॉस टल गया है. अब मैदानी अंपायर आठ बजे मैदान का जायजा लेंगे. ग्राउंड्समैन ने आउटफील्ड पर काफी मात्रा में बुरादे का छिड़काव किया है, लेकिन यह गेंदबाजों का रनअप अब भी चिंता का विषय है. अंपायर बॉलिंग रनअप के पास काफी देर तक खड़े और उन्होंने लंबी बातचीत की. जिसका नतीजा यह रहा कि अब आठ बजे फिर से मैदान का निरीक्षण किया जाएगा.
भारतीय लीग में खेलने के लिए AUS कप्तान को मिला था बड़ा ऑफर, फिर...
गीली आउट फील्ड के चलते टॉस में देरी हुई है. अब सात बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करने उतरेंगे. गौरतलब है कि टॉस का समय शाम 6.30 बजे के लिए ही निर्धारित था. अब बारिश के मद्देनजर कोई भी टीम टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझेगी. नागपुर में आज 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है, ऐसे में मुकाबला कहीं धुल ना जाए इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. वैसी अच्छी बात यह है कि फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. बादल छाए हुए हैं और बहुत उमस है.
क्लिक करें- IND vs AUS 2nd T20: बुमराह इन... उमेश यादव आउट, दूसरे टी20 में ये हो सकती है भारत-AUS की प्लेइंग-11
क्लिक करें- IND vs AUS Weather Report: आज बारिश से धुलेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच? जानिए नागपुर में मौसम का हाल
नागपुर में होने वाले इस मुकाबले में बारिश बाधा बन सकती है. भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है.